Samachar Nama
×

 Test में 9वीं बार ‘मैन ऑफ द मैच’बने Ashwin, बना डाला नया रिकॉर्ड, दिग्गजों को छोड़ा पीछे

Ashwin-1-1111888800008891111

क्रिकेट न्यूज़ डेस्क। बांग्लादेश के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच में आर अश्विन ने शानदार प्रदर्शन का नजारा पेश किया। मुकाबले में  शानदार प्रदर्शन के लिए अश्विन को प्लेयर ऑफ द मैच का अवॉर्ड दिया गया । अश्विन ने बांग्लादेश के खिलाफ मैच में 6 विकेट अपने नाम किए थे और दूसरी पारी में 42 रनों की अहम पारी खेली थी।अश्विन को इस मैच में  9वीं बार मैन ऑफ द मैच का खिताब दिया गया। वहीं उन्हें 18 वीं बार  इंडिविजुअल ट्रॉफी दी गई।

PAK VS NZ:पाकिस्तान के नाम दर्ज हुआ शर्मनाक रिकॉर्ड, Test इतिहास में पहली बार हुआ ये कारनामा
 

ind vs ban

अश्विन ने दिग्गजों को पीछे छोड़ने का काम किया। उन्होंने राहुल द्रविड़, वीरेंद्र सहवाग और अनिल कुंबले को पीछे छोड़ दिया है।बता दें कि आर अश्विन को 9 बार मैन ऑफ द मैच और 9वीं बार प्लेयर ऑफ द सीरीज से नवाजा जा चुका है । द्रविड़ ने अपने करियर में 15 बार, अनिल कुंबले  ने 14 बार और वीरेंद्र सहवाग ने 13 बार टेस्ट क्रिकेट में  इंडिविजुअल ट्रॉफी अपने नाम की है। सचिन तेंदुलकर 19 बार ट्रॉफी जीतकर पहले नंबर पर बने हुए हैं ।

NZ के खिलाफ Babar Azam ने शतक जड़कर मचाई खलबली, आलोचकों को दिया करारा जवाब
 

ind vs ban

अश्विन सर्वाधिक व्यक्तिगत टेस्ट ट्रॉफी जीतने के मामले में इंग्लैंड के पूर्व कप्तान जो रूट के बराबर आ गए हैं।  जो रूट अब तक टेस्ट में 18 बार व्यक्तिगत ट्रॉफी जीत चुके हैं।सचिन, सहवाग, कुंबले और द्रविड़ में से अश्विन सबसे ज्यादा  मैन ऑफ द सीरीज अपने नाम कर चुके हैं ।

Babar Azam ने मचाया तहलका, दिग्गज  Ricky Ponting का रिकॉर्ड तोड़ डाला  
 

ind vs ban

सचिन ने 14  मैन ऑफ द मैच और  5 मैन ऑफ द सीरीज जीतीं।वहीं सहवाग ने 8 बार मैन ऑफ द मैच और 5 बार मैन ऑफ द सीरीज अवॉर्ड को जीता है । वहीं कुंबले ने 11 बार मैन ऑफ द मैच और  4 बार मैन ऑफ द सीरीज जीत चुके हैं । द्रविड़ अपने करियर में 11 बार  मैन ऑफ द मैच और  4 बार मैन ऑफ द सीरीज जीत चुके हैं।
ind vs ban

Share this story