Samachar Nama
×

David Warner ने 100वें टेस्ट में खेली ऐतिहासिक पारी, लगाई रिकॉर्ड्स की झड़ी

David Warner -1--1-1-11

क्रिकेट न्यूज़ डेस्क। कंगारू बल्लेबाज डेविड वॉर्नर का टेस्ट में शतक का इंतेजार खत्म हो गया है।उन्होंने अपने 100 वें टेस्ट मैच में ऐतिहासिक पारी खेलकर रिकॉर्ड्स की झड़ी लगाई है । डेविड वॉर्नर ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ मेलबर्न में जारी बॉक्सिंग डे टेस्ट मैच में दमदार शतक जड़ा है। डेविड वॉर्नर ने शतक जड़ने के साथ ही कई रिकॉर्ड्स अपने नाम कर लिए। मुकाबले में डेविड वॉर्नर ने 145 गेंदों पर अपना शतक पूरा किया। अपनी शतकीय पारी में उन्होंने  8 चौके जड़े हैं।

PAK क्रिकेटर ने की मांग, रोहित-राहुल नहीं बल्कि इस खिलाड़ी को बनाया जाए Test कप्तान
 

https://twitter.com/ChloeAmandaB/status/1607569129728507905?s=20&t=ud02jLyJbg6XadhoEAJIKA

डेविड वॉर्नर100 वें टेस्ट मैच में सेंचुरी जड़ने वाले दुनिया के 10 वें बल्लेबाज बन गए हैं । यही नहीं अपनी इस पारी के दौरान 78 वां रन पूरा करते हुए डेविड वॉर्नर ने बड़ी उपलब्धि अपने नाम की । उन्होंने टेस्ट करियर में अपने 8 हजार रन पूरे कर लिए हैं। डेविड वॉर्नर टेस्ट मैच में आठ हजार का आंकड़ा छूने वाले आठवें कंगारू बल्लेबाज बने हैं।

Happy New Year 2023 में जानिए साल 2022 में किन बल्लेबाजों ने बनाए ODI में सबसे ज्यादा रन

https://twitter.com/ChloeAmandaB/status/1607569129728507905?s=20&t=ud02jLyJbg6XadhoEAJIKA

बता दें कि  डेविड वॉर्नर ने रिकी पोंटिंग के रिकॉर्ड की  भी बराबरी कर ली है। वॉर्नर 100 वें टेस्ट में सेंचुरी जड़ने वाले पोंटिंग के बाद दूसरे कंगारू बल्लेबाज बन गए हैं। रिकी पोंटिंग ने साल 2006 में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 120 और नाबाद 143 रन की पारी खेली थी ।

 ICC पर इस बात को लेकर बुरी तरह भड़के Ben Stokes, जानिए क्या पूरा मामला
 

https://twitter.com/ChloeAmandaB/status/1607569129728507905?s=20&t=ud02jLyJbg6XadhoEAJIKA

पोंटिंग ने एक टेस्ट  की दोनों पारियों में शतक जड़ने कारनामा किया था। डेविड वॉर्नर ने अपनी इस  पारी से उन लोगों को  करारा जवाब दिया है जो उन्हें टेस्ट प्रारूप से संन्यास लेने की सलाह दे रहे थे। कंगारू बल्लेबाज डेविड वॉर्नर का टेस्ट में दमदार प्रदर्शन रहा है। वह  इस  प्रारूप में ट्रिपल सेंचुरी जड़ने का कारनामा कर चुके हैं। उन्होंने 2019 में पाकिस्तान के खिलाफ नाबाद 335 रनों की पारी खेली  थी। 
https://twitter.com/ChloeAmandaB/status/1607569129728507905?s=20&t=ud02jLyJbg6XadhoEAJIKA


 

Share this story