क्रिकेट न्यूज़ डेस्क। कंगारू बल्लेबाज डेविड वॉर्नर का टेस्ट में शतक का इंतेजार खत्म हो गया है।उन्होंने अपने 100 वें टेस्ट मैच में ऐतिहासिक पारी खेलकर रिकॉर्ड्स की झड़ी लगाई है । डेविड वॉर्नर ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ मेलबर्न में जारी बॉक्सिंग डे टेस्ट मैच में दमदार शतक जड़ा है। डेविड वॉर्नर ने शतक जड़ने के साथ ही कई रिकॉर्ड्स अपने नाम कर लिए। मुकाबले में डेविड वॉर्नर ने 145 गेंदों पर अपना शतक पूरा किया। अपनी शतकीय पारी में उन्होंने 8 चौके जड़े हैं।
PAK क्रिकेटर ने की मांग, रोहित-राहुल नहीं बल्कि इस खिलाड़ी को बनाया जाए Test कप्तान
डेविड वॉर्नर100 वें टेस्ट मैच में सेंचुरी जड़ने वाले दुनिया के 10 वें बल्लेबाज बन गए हैं । यही नहीं अपनी इस पारी के दौरान 78 वां रन पूरा करते हुए डेविड वॉर्नर ने बड़ी उपलब्धि अपने नाम की । उन्होंने टेस्ट करियर में अपने 8 हजार रन पूरे कर लिए हैं। डेविड वॉर्नर टेस्ट मैच में आठ हजार का आंकड़ा छूने वाले आठवें कंगारू बल्लेबाज बने हैं।
Happy New Year 2023 में जानिए साल 2022 में किन बल्लेबाजों ने बनाए ODI में सबसे ज्यादा रन
बता दें कि डेविड वॉर्नर ने रिकी पोंटिंग के रिकॉर्ड की भी बराबरी कर ली है। वॉर्नर 100 वें टेस्ट में सेंचुरी जड़ने वाले पोंटिंग के बाद दूसरे कंगारू बल्लेबाज बन गए हैं। रिकी पोंटिंग ने साल 2006 में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 120 और नाबाद 143 रन की पारी खेली थी ।
ICC पर इस बात को लेकर बुरी तरह भड़के Ben Stokes, जानिए क्या पूरा मामला
पोंटिंग ने एक टेस्ट की दोनों पारियों में शतक जड़ने कारनामा किया था। डेविड वॉर्नर ने अपनी इस पारी से उन लोगों को करारा जवाब दिया है जो उन्हें टेस्ट प्रारूप से संन्यास लेने की सलाह दे रहे थे। कंगारू बल्लेबाज डेविड वॉर्नर का टेस्ट में दमदार प्रदर्शन रहा है। वह इस प्रारूप में ट्रिपल सेंचुरी जड़ने का कारनामा कर चुके हैं। उन्होंने 2019 में पाकिस्तान के खिलाफ नाबाद 335 रनों की पारी खेली थी।
Don’t ever write this man off! David Warner brings up 100 in his 100th Test. What a moment! A brilliant innings thus far. 🔥 #AUSvSA @davidwarner31 pic.twitter.com/uzpvWOfZjr
— Chloe-Amanda Bailey (@ChloeAmandaB) December 27, 2022