Samachar Nama
×

रोहित-कोहली के बीच विवाद पर Sunil Gavaskar ने दिया चौंकाने वाला बयान, जानिए क्या कहा  
 

Sunil Gavaskar ने BCCI को सीरीज हारने पर जमकर लताडा, कहा- “KL Rahul को कप्तान बनाना भारत की सबसे बड़ी भूल” 

 क्रिकेट न्यूज़ डेस्क।। रोहित शर्मा और विराट कोहली के बीच विवाद पर  दिग्गज सुनील गावस्कर ने बड़ा खुलासा  करते हुए चौंकाने वाला बयान दिया है। बता दें कि  इन दोनों   खिलाड़ियों के बीच  अनबन की ख़बरें रही  हैं, हालांकि   सुनील  गावस्कर ने  रोहित शर्मा और   विराट कोहली के बीच अनबन की अटकलों को खारिज कर दिया।

IND vs WI भारत- वेस्टइंडीज के बीच कल खेला जाएगा दूसरा वनडे, जानें कहां देखें लाइव टेलीकास्ट और स्ट्रीमिंग
 

Virat Kohli और Sourav Ganguly की जंग में अब हुई Sunil Gavaskar की एंट्री, आग बुझाने की जगह डाला पेट्रोल

सुनील गावस्कर ने कहा कि  रोहित शर्मा को विराट कोहली का साथ क्यों नहीं मिल रहा होगा ? वे भारत  के लिए खेल रहे हैं, दो खिलाड़ियों के बीच मेल न खाने की ये बातें  हमेशा  अटकलें  होती हैं। आप  इस  तरह की अटकलों के बारे में परेशान नहीं होंगे  क्योंकि  आप खुद जानते हैं कि क्या सच है ।

IPL Mega Auction 2022 कितने बजे से शुरु होगी मेगा नीलामी, जानिए किस चैनल पर देख पाएंगे LIVE

 Sunil Gavaskar

वास्तव में कुछ भी नहीं है। गावस्कर ने साथ  कहा कि    अक्सर अटकलें  लगाई जाती हैं  कि कप्तान जो अब टीम में एक खिलाड़ी है, वह नहीं चाहेगा कि नया कप्तान सफल हो , यह बकवास है  क्योंकि  अगर वह रन नहीं बनाता है या कोई गेंदबाज विकेट नहीं लेता है तो  वह टीम से बाहर जाएगा।

IND VS WI वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरे वनडे में ये हो सकती है भारत की Playing 11, ये दो प्लेयर्स होंगे बाहर 


Rohit Sharma Virat t20---3

गावस्कर ने आगे कहा कि कोहली  को रन  मिलेंगे चाहे  वह रोहित या किसी और  के नेतृत्व में खेल हो रहा है ।वह भारत के लिए रन बनाने जा रहा है। विराट कोहली  के बाद बीसीसीआई ने रोहित शर्मा को कप्तानी सौंपी है।ऐसे में रोहित  शर्मा  कप्तानी में ही विराट कोहली को अब खेलना होगा।इन दिनों भारतीय टीम  वेस्टइंडीज के खिलाफ तीन वनडे मैचों की सीरीज   जहां रोहित की कप्तानी में विराट कोहली  भी खेल रहे हैं। रोहित शर्मा     और विराट कोहली दोनों ही भारतीय टीम के लिए अहम खिलाड़ी हैं।

Rohit Sharma Virat t20---3

Share this story