IND VS WI वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरे वनडे में ये हो सकती है भारत की Playing 11, ये दो प्लेयर्स होंगे बाहर
क्रिकेट न्यूज़ डेस्क।। भारत और वेस्टइंडीज के बीच तीन वनडे मैचों की सीरीज खेली जा रही है । वनडे सीरीज के पहले मैच के तहत भारत ने 6 विकेट से जीत दर्ज की थी और सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल की थी । अब सीरीज का दूसरा वनडे मैच 9 फरवरी को खेला जाएगा।
IPL 2022 ये नई फ्रेंचाइजी Suresh Raina को खरीदने के लिए तैयार, बना सकती है कप्तान

पहले वनडे मैच में जीत के बाद भी भारतीय टीम दूसरे वनडे मैच में बदलाव के साथ उतर सकती है। वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरे वनडे मैच में रोहित शर्मा और मयंक अग्रवाल की जोड़ी मैदान पर उतर सकती है।ऐसे में ईशान किशन को बाहर होना पड़ सकता है ।ईशान किशन पहले वनडे मैच में बड़ी पारी नहीं खेल सके , उन्हें बतौर ओपनर मौका दिया गया था।
WI का यह धाकड़ चैंपियन खिलाड़ी बना पापा, सोशल मीडिया पर शेयर की फोटो

नंबर तीन पर खेलने के लिए विराट कोहली हैं, वहीं चौथे नंबर पर विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत की जगह भी पक्की नजर आ रहा है । नंबर पर 5 पर केएल राहुल बल्लेबाजी करने उतरेंगे, ऐसे में दीपक हुड्डा को प्लेइंग इलेवन से बाहर किया जा सकता है । पहले वनडे मैच के तहत दीपक हुड्डा ने डेब्यू किया था ।
Rohit Sharma रचेंगे इतिहास, MS Dhoni का बड़ा रिकॉर्ड तोड़ने के करीब हिटमैन

नंबर 6 पर सूर्यकुमार यादव का चयन हो सकता है। दूसरे वनडे मैच में युजवेंद्र चहल और वाशिंगन सुंदर स्पिन गेंदबाजी करेंगे । वहीं शार्दुल ठाकुर , मोहम्मद सिराज और प्रसिद्ध कृष्णा के कंधों पर तेज गेंदबाजी विभाग की जिम्मेदारी होगी।टीम इंडिया की निगाहें पहला वनडे मैच जीतकर सीरीज अपने नाम करने पर होंगी। दूसरी ओर सीरीज का पहला मैच गंवाने के बाद भारतीय वेस्टइंडीज की टीम वापसी करना चाहेगी। दूसरे वनडे मैच के तहत भी भारत और वेस्टइंडीज के बीच रोमांचक भिड़ंत देखने को मिल सकती है।

भारत की Playing 11:
मयंक अग्रवाल
रोहित शर्मा (कप्तान)
विराट कोहली
ऋषभ पंत (विकेटकीपर)
केएल राहुल
सूर्यकुमार यादव
युजवेंद्र चहल
वॉशिंगटन सुंदर
शार्दुल ठाकुर
मोहम्मद सिराज
प्रसिद्ध कृष्णा

