Samachar Nama
×

WI का यह धाकड़ चैंपियन खिलाड़ी बना पापा, सोशल मीडिया पर शेयर की फोटो
 

carlos brathwaite  jessica felix

 क्रिकेट न्यूज़ डेस्क।। वेस्टइंडीज  के चैंपियन खिलाड़ी कार्लोस ब्रैथवेट  पापा बन गए हैं।उन्होंने    इंस्टाग्राम पर अपनी बेटी की फोटो शेयर करके  फैंस को  जानकारी दी है, साथ ही उन्होंने   अपनी बात रखी है । बता दें कि    ब्रैथवेट एक धाकड़ खिलाड़ी हैं।

Rohit Sharma रचेंगे इतिहास,  MS Dhoni का बड़ा रिकॉर्ड तोड़ने के करीब हिटमैन
 


carlos brathwaite

उन्होंने 2016 में भारत में हुए  आईसीसी टी 20 विश्व कप के  फाइनल में इंग्लैंड के स्टार ऑलराउंडर    बेन स्टोक्स की लगातार चार गेंद पर चार छक्के जड़कर वेस्टइंडीज को वर्ल्ड चैंपियन बनाया  था,   उनका यह प्रदर्शन फैंस की आंखों में अभी तक  यादगार है।

AUS vs SL इस एक श्रीलंकाई क्रिकेटर से खौफ में पूरी ऑस्ट्रेलियाई टीम , जानिए क्या है वजह

carlos brathwaite  jessica felix

 ब्रैथवेट ने पापा बनने पर बेटी   की फोटो शेयर करते हुए लिखा, नाम  याद रखना । इडेन रोज  ब्रैथवेट  ।  डेट ऑफ बर्थ 6 फरवरी  2022 , डैडी प्रॉमिस  करते हैं कि पूरे दिल से तुमसे प्यार करेंगे। थैंक यू जेसिका फ्लेक्सी ब्रैथवेट , तुम बहुत स्ट्रॉन्ग हो।मुझे भरोसा है कि तुम अच्छी मां बनोगी।

बेहद घटिया है इस खिलाड़ी का IPL रिकॉर्ड, अब मेगा ऑक्शन में कोई टीम नहीं खरीदने वाली

carlos brathwaite  jessica felix

बता दें कि     ब्रैथवेट का अब तक  अंतर्राष्ट्रीय करियर शानदार  रहा है। कार्लोस ब्रेथवेट ने      वेस्टइंडीज की ओर से तीन टेस्ट , 44 वनडे और 41 टी 20 अंतर्राष्ट्रीय मैच  खेले हैं।  हालांकि  खराब प्रदर्शन के  चलते वह  टीम से बाहर हो चुके हैं। ब्रेथवेट के नाम  टेस्ट में  181, वनडे में 559  और टी 20  में 310 रन बनाए हैं ।  बता दें कि   उन्होंने टेस्ट में एक ,  वनडे में 43 और टी 20 अंतर्राष्ट्रीय  क्रिकेट में 31 विकेट लिए हैं।कॉर्लोस ब्रेथवेट   के पिता बनने पर फैंस ने  उनकी पोस्ट पर   बधाई  दी हैं ।   ब्रेथवेट द्वारा शेयर किए गए पोस्ट को फैंस  काफी पसंद कर रहे हैं।

carlos brathwaite  jessica felix

Share this story