Samachar Nama
×

AUS vs SL इस एक श्रीलंकाई क्रिकेटर से खौफ में पूरी ऑस्ट्रेलियाई टीम , जानिए क्या है वजह

wanindu hasaranga  t20 -7

क्रिकेट न्यूज़ डेस्क।  ऑस्ट्रेलिया की टीम    11 फरवरी से    श्रीलंका के खिलाफ घरेलू मैदान पर पांच टी 20 मैचों की सीरीज खेलने वाली है । हालांकि टी 20 सीरीज से पहले श्रीलंका के खिलाड़ी की वजह से   ऑस्ट्रेलियाई टीम  खौफ में है। मेजबान   ऑस्ट्रेलियाई टीम को बाएं हाथ के बल्लेबाज की कमी खलेगी, जिससे टीम के  लिए श्रीलंकाई स्पिनर  वानिंदु हसरंगा   खतरा साबित हो सकते हैं।

बेहद घटिया है इस खिलाड़ी का IPL रिकॉर्ड, अब मेगा ऑक्शन में कोई टीम नहीं खरीदने वाली
 

Wanindu Hasaranga

बता दें कि  श्रीलंका के खिलाफ सीरीज के लिए   डेविड वॉर्नर पहले से ही टीम में नहीं हैं और अब ट्रेविस हेड  भी अपनी मार्श शेफील्ड शील्ड की व्यस्तताओं के कारण   श्रीलंका के खिलाफ शुरुआती मैचों का हिस्सा नहीं बन पाएंगे। बता दें कि  डेविड वॉर्नर  ने श्रीलंका के खिलाफ अपनी पिछली चार टी 20 पारियों में  नाबाद 100, नाबाद 60, नाबाद 57 और 65 रन बनाकर उल्लेखनीय प्रदर्शन किया है।
IPL 2022 में  Ishan Kishan को मिल सकता है कप्तानी का मौका, जानिए कौन सी टीम सौंपेगी कमान 
 

Wanindu Hasaranga

पर  अब  कंगारू टीम  को उनकी कमी खलेगी।   विकेटकीपर बल्लेबाज मैथ्यू वेड   शीर्ष  पर बल्लेबाजी करने वाले एकमात्र अनुभवी  बाएं हाथ के  खिलाड़ी के रूप में टीम के साथ मौजूद होंगे। इसके अलावा   कोई बाएं हाथ के बल्लेबाज शीर्षक्रम में दिखाई नहीं देंगे।

Australia Tour of Pakistan 2022 पाकिस्तान दौरे के लिए ऑस्ट्रेलिया ने किया 18 सदस्यीय टेस्ट टीम का ऐलान

Wanindu Hasaranga

बता दें कि वानिंदु हसरंगा एक युवा  खिलाड़ी हैं, लेकिन वह पिछले कुछ समय में    विपक्षी टीम के लिए मुसीबत रहे हैं।24 वर्षीय हसरंगा ने सितंबर 2019 में डेब्यू के बाद से  33 टी20 मैचों में 13.71 के औसत से 52 विकेट चटकाए हैं। उनके  52 विकेटों में से तो 43 दाएं हाथ के बल्लेबाज थे और उनमें से 29 को बोल्ड या एलबीडब्ल्यू  उन्होंने किया  है।ऑस्ट्रेलिया दौरे पर भी वानिंदु हसरंगा का धमाकेदार प्रदर्शन देखने को मिल सकता है।

Wanindu Hasaranga

Share this story