Samachar Nama
×

Australia Tour of Pakistan 2022 पाकिस्तान दौरे के लिए ऑस्ट्रेलिया ने किया 18 सदस्यीय टेस्ट टीम का ऐलान

aus test

 क्रिकेट न्यूज़ डेस्क।।  ऑस्ट्रेलिया की टीम    पाकिस्तान दौरे  पर जाने वाली है । क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने पाकिस्तान दौरे के लिए 18 सदस्यीय टेस्ट टीम का ऐलान कर दिया है । माना  जा रहा है कि  कंगारू टीम  के कुछ दिग्गज खिलाडी  इस दौरे  से नाम वापस ले सकते हैं, पर क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने  फुल स्ट्रेंथ टीम की  घोषणा की है ।

IPL ऑक्शन से पहले इस खिलाड़ी ने मचाया तहलका, PSL में जड़ा तूफानी शतक
 

Sajid Khan ban vs pak 6-11

   टीम की कमान पैट कमिंस के हाथों में होगी, वहीं स्टीव स्मिथ को  उपकप्तानी सौंपी गई है। टीम में एश्टन एगर को जगह मिली जो  सितंबर 2017 से  कोई टेस्ट मैच नहीं खेले हैं। बता दें कि कंगारू टीम  में चौंकाने वाले बदलाव हुआ है । पाकिस्तान  दौरे के लिए   मार्कस हैरिस को मौका दिया गया है , जबकि उस्मान ख्वाजा शामिल नहीं है ।

U19 World Cup 2022 विजेता खिलाड़ियों के लिए BCCI तैयार कर रही खास प्लान
 

ban va pak--

वहीं   इंग्लैंड के खिलाफ एशेज  के चार मैच से बाहर  रहने वाले     जोश हेजलवुड की वापसी हुई है।      जोश हेजलवुड   चोट के चलते एशेज के  आखिरी चार टेस्ट नहीं खेल सके थे। ऑस्ट्रेलिया की टीम 27 फरवरी को   चार्टर्ड  फ्लाइट से इस्लामाबाद पहुंचेगी,  जहां एक दिन के होटल रूम  आइसोलेशन के बाद     कंगारू टीम पिंडी क्रिकेट स्टेडियम में अभ्यास करेगी।

पहले ही वनडे में बतौर कप्तान Rohit sharma ने  तोड़ डाले Virat Kohli के दो बड़े रिकॉर्ड 
 

ban va pak--

सीरीज का पहला टेस्ट  4 मार्च से खेला जाएगा। वहीं    दूसरा मैच 12 से  16 मार्च के बीच  कराची के नेशनल स्टेडियम में खेला जाएगा,  जबकि तीसरा और आखिरी मैच  21 से 25 मार्च के बीच  लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम में होगा।29 मार्च , 31 मार्च और 2 अप्रैल को दोनों  टीमों के बीच तीन वनडे  अंतर्राष्ट्रीय मैच  होने है, वहीं  5 अप्रैल को इकलौती टी 20 मैच खेला जाएगा।

ऑस्ट्रेलिया 18 सदस्यीय टेस्ट स्क्वॉड
पैट कमिंस (कप्तान), डेविड वॉर्नर, मार्कस हैरिस, मार्नस लाबुशेन, स्टीव स्मिथ (उप-कप्तान), ट्रैविस हेड, कैमरोन ग्रीन, एलेक्स कैरी, मिचेल स्टार्क, नाथन लियोन, जोश हेजलवुड, एश्टन एगर, स्कॉड बोलैंड, जोश इंग्लिस, उस्मान ख्वाजा, मिचेल मार्श, मिचेल नेसेर, मिचेल स्वेप्सन।

Share this story