क्रिकेट न्यूज़ डेस्क।। भारत की अंडर- 19 टीम ने विश्व कप फाइनल मैच में इंग्लैंड को मात देकर पांचवीं बार खिताब अपने नाम किया । अंडर -19 विश्व कप विजेता टीम के खिलाड़ियों के लिए बीसीसीआई ने कई पुरस्कार का ऐलान किया है। वहीं अब ख़बर है कि बीसीसीआई अंडर - 19 विश्व कप विजेता टीम के खिलाड़ियों के लिए खास प्लान बना रही है।
पहले ही वनडे में बतौर कप्तान Rohit sharma ने तोड़ डाले Virat Kohli के दो बड़े रिकॉर्ड

दरअसल पिछले कुछ समय में अंडर -19 क्रिकेट से निकले खिलाड़ी अपना करियर संवार नहीं कर सके और यह मुद्दा बीसीसीआई के सामने रहा है। इसलिए अब राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी इन खिलाडियों के भविष्य को संवारने के लिए 19 प्लस खिलाड़ियों को जोड़ सकता है । यह इस बात को तय करेगा कि अंडर -19 स्तर के खिलाड़ी इस उम्र सीमा को पार करने के बाद भी क्रिकेट प्रणाली का हिस्सा बने रहे ।
IND vs WI 2nd ODI Virat Kohli अब सचिन तेंदुलकर का एक और बड़ा रिकॉर्ड को करेंगे ध्वस्त

बता दें कि अंडर -19 विश्व कप विजेता टीम का हिस्सा शेख रशीद (आंध्र), रवि कुमार (बंगाल), राज अंगद बावा (चंडीगढ़) , यश ढुल (दिल्ली) ऐसे खिलाड़ी हैं जो अपने -अपने राज्यों के लिए खेल सकते हैं। पर मौजूदा भारत की अंडर -19 टीम के कई खिलाड़ी इस स्तर और रणजी ट्रॉफी के बीच फंस जाएंगे। भारतीय घरेलू सिस्टम में पहले राज्य स्तर पर अंडर -23 और टीमें होती थी लेकिन उसे बाद में अंडर - 25 कर दिया गया ।
IPL 2022 Mega Auction में इन खिलाड़ियों को खरीदने पर होंगी RCB की नजरें

हालांकि इस श्रेणी में कई खिलाड़ियों की दावेदारी है।बीसीसीआई के एक सीनियर अधिकारी ने बताया कि राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी भविष्य में भारत की सीनियर टीम के लिए विकासशील खिलाड़ियों के लिए एक पांच स्तरीय प्रणाली पर काम कर सकती है । अभी यह अंडर -16 से शुरु होती है।इसके बाद अंडर -19 इमर्जिंग और ए टीम शामिल है। इसमें 19 प्लस का स्तर जोड़ने की योजना है जहां इन सभी लड़कों को शामिल किया जा सके।


