Samachar Nama
×

पहले ही वनडे में बतौर कप्तान Rohit sharma ने  तोड़ डाले Virat Kohli के दो बड़े रिकॉर्ड 
 

क्या मैदान पर विराट कोहली करेंगे कप्तान Rohit Sharma की मदद?, पूर्व क्रिकेटर इरफ़ान पठान ने दिया जवाब

 क्रिकेट न्यूज़ डेस्क। रोहित शर्मा ने  विराट कोहली के बाद  भारत की  फुलटाइम कप्तानी संभाल ली है।  रोहित शर्मा ने अपनी कप्तानी में पहले ही मैच के तहत वेस्टइंडीज के खिलाफ टीम इंडिया को  6 विकेट से जीत दिलाने  का काम किया ।   रोहित शर्मा ने    बतौर कप्तान विराट कोहली के दो बड़े रिकॉर्ड ध्वस्त कर दिए हैं।

IND vs WI 2nd ODI Virat Kohli अब सचिन तेंदुलकर का एक और बड़ा रिकॉर्ड  को करेंगे ध्वस्त
 

Rohit Sharma t20--11

बता दें कि रोहित ने पूर्णकालिक  वनडे कप्तान बनने के बाद  वेस्टइंडीज के खिलाफ  पहले वनडे मैच में कप्तानी की , जबकि ओवर आल ये बतौर वनडे  कप्तान उनका 11वां मैच था।इस मैच में उन्हें जीत मिली और इस जीत के साथ ही उन्होने  विराट का रिकॉर्ड तोड़ डाला ।  

IPL 2022 Mega Auction में इन खिलाड़ियों को खरीदने पर होंगी RCB की नजरें
 

rohit

भारत  के लिए  बतौर वनडे कप्तान पहले  11 मैचों में से   रोहित शर्मा को  9 में  जीत मिली है , जबकि   विराट कोहली को पहले 11 मैचों में से  8 के तहत जीत मिली थी। बता दें कि रोहित शर्मा ने भारत की ओर से  वनडे कप्तान के  रूप में  पहले 11 मैचों में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड भी अपने नाम कर लिया ।

T20 World Cup 2022  होने वाले IND VS PAK को लेकर आई ये ख़बर, फैंस को लगेगा झटका
 

rohit

इससे पहले विराट कोहली के नाम ये रिकॉर्ड  दर्ज था ।  रोहित ने वनडे कप्तान के तौर पर  अपने पहले 11 मैचों में  कुल 603  रन बनाए हैं,  तो वहीं विराट कोहली के  कप्तान के तौर पहले  11 वनडे मैचों में592 रन बनाए थे। बता दें कि ओवर आल  बात करें तो वनडे के कप्तान के तौरप  पहले 11 मैचों में सबसे ज्यादा रन बनाने के लिए पहले नंबर पर जॉर्ज बेली हैं जिनके नाम 720 रन  दर्ज हैं।
rohit

Share this story