IPL ऑक्शन से पहले इस खिलाड़ी ने मचाया तहलका, PSL में जड़ा तूफानी शतक
क्रिकेट न्यूज़ डेस्क।। पाकिस्तान सुपर लीग 2022 में रोमांचक मैच देखने को मिल रहे हैं। लीग के 15 वें मैच में क्वेटा ग्लैडिएटर्स ने लाहौर कलंदर्स को 7 विकेट से मात दे डाली । क्वेटा को जीत के लिए 205 रनों का विशाल लक्ष्य मिला था, जिसे उसने तीन गेंद शेष रहते हासिल कर लिया।
U19 World Cup 2022 विजेता खिलाड़ियों के लिए BCCI तैयार कर रही खास प्लान

बता दें कि क्वेटा ग्लैडिएटर्स की जीत के हीरो इंग्लिश बल्लेबाज जेसन रॉय रहे हैं जिन्होंने 57 गेंदों पर 116 रनों की तूफानी पारी खेली । उन्होंने अपनी इस पारी में 11 चौके और 8 छक्के लगाए। जेसन रॉय ने जेम्स विंस के साथ मिलकर दूसरे विकेट के लिए 96 रनों की बड़ी साझेदारी की ।
पहले ही वनडे में बतौर कप्तान Rohit sharma ने तोड़ डाले Virat Kohli के दो बड़े रिकॉर्ड

बता दें कि क्वेटा ग्लैडिएटर्स की यह पांच मैचों में दूसरी जीत रही , जिसके चलते वह अंक तालिका में चौथे नंबर पर पहुंच गई है। आईपीएल मेगा ऑक्शन का आयोजन होने जा रहा है और उससे पहले जेसन रॉय पाकिस्तान सुपर लीग में धमाकेदार फॉर्म में दिख रहे हैं।

बता दें कि जेसन रॉय ने आईपीएल के पिछले सीजन में सनराइजर्स हैदराबाद के लिए भाग लिया था।इसके अलावा वह दिल्ली डेयरडेविल्स और गुजरात लॉयन्स का भी हिस्सा रह चुके हैं। जेसन रॉय अब तक 13 आईपीएल मैचों में 29.90 की औसत से 329 रन बना चुके हैं। शानदार प्रदर्शन के बाद आईपीएल नीला्मी में जेसन रॉय पर फैंस की काफी नजरें टिकी रहेंगी। मेगा ऑक्शन में जेसन रॉय का बेस प्राइस दो करोड़ हैं। 12 और 13 फरवरी को होने वाले मेगा ऑक्शन में जेसन रॉय ऊंची कीमत पर बिच सकते हैं।

KAI KAI QUETTA 🎉
— PakistanSuperLeague (@thePSLt20) February 7, 2022
Purple Force got this. 🎉 #HBLPSL7 l #LevelHai l #QGvLQ pic.twitter.com/DC1svJWmk3

