IPL 2022 में Ishan Kishan को मिल सकता है कप्तानी का मौका, जानिए कौन सी टीम सौंपेगी कमान
क्रिकेट न्यूज़ डेस्क।। आईपीएल 2022 के लिए मेगा ऑक्शन 12 और 13 फरवरी को होने वाला है ।नीलामी से सभी फ्रेंचाइजी अपनी --अपनी टीमें तैयार करना चाहेंगी। आरसीबी की टीम मेगा नीलामी से ऐसे खिलाड़ी को खरीदेगी, जिसे टीम की कप्तानी सौंपी जा सके । बता दें कि विराट कोहली आरसीबी का हिस्सा तो हैं लेकिन वह अपनी कप्तानी छोड़ चुके हैं।

आरसीबी ने रविवार को वीडियो शेयर करके बताया कि कौन से खिलाड़ी कप्तान बन सकते हैं।इसमें स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन का नाम भी है। वीडियो में सबसे पहले श्रेयस अय्यर की बात की गई है । बता दें कि अय्यर आईपीएल में दिल्ली के लिए शानदार कप्तानी कर चुके हैं ।
IPL ऑक्शन से पहले इस खिलाड़ी ने मचाया तहलका, PSL में जड़ा तूफानी शतक

वहीं इसके बाद जेसन होल्डर का नाम है । जेसन होल्डर अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में वेस्टइंडीज की कप्तानी कर चुके हैं। इसके अलावा इयोन मॉर्गन का नाम है। बता दें कि इयोन मॉर्गन ने इंग्लैंड को 2019 का विश्व कप जिताया था ।वहीं पिछले सीजन में वह आईपीएल टीम केकेआर को फाइनल तक लेकर गए थे, जहां सीएसके से हार का सामना करना पड़ा था।
U19 World Cup 2022 विजेता खिलाड़ियों के लिए BCCI तैयार कर रही खास प्लान

वैसे आरसीबी ईशान किशन को भी कप्तान चुन सकती है। बता दें कि ईशान किशन भारत के लिए साल 2016 में अंडर 19 विश्व कप में कप्तानी कर चुके हैं ।इस विश्व कप में ईशान किशन की कप्तानी में टीम इंडिया फाइनल में पहुंची थी। ईशान किशन का आईपीएल में निजी प्रदर्शन शानदार रहा है। वह मुंबई इंडियंस का हिस्सा रहे और उन्होंने कई धमाकेदार पारी खेली हैं। आईपीएल में ईशान ने अब तक 61 मैच खेले हैं जिनमें वह 136.34 के स्ट्राइक रेट और 28.47 के औसत से 1452 रन बना चुके हैं। उन्होंने आईपीएल में अब तक 9 अर्धशतक लगा चुके हैं।


