बेहद घटिया है इस खिलाड़ी का IPL रिकॉर्ड, अब मेगा ऑक्शन में कोई टीम नहीं खरीदने वाली
क्रिकेट न्यूज़ डेस्क।। आईपीएल 2022 के मेगा ऑक्शन में कई खिलाड़ियों पर बड़ी बोली लगेगी, लेकिन कुछ खिलाड़ी ऐसे भी हैं जो अनसोल्ड रह सकते हैं। एक खिलाड़ी तो ऐसा है जिसका आईपीएल करियर खत्म हो चुका है और अब शायद ही कोई टीम मेगा नीलामी में उसे खरीदे।
IPL 2022 में Ishan Kishan को मिल सकता है कप्तानी का मौका, जानिए कौन सी टीम सौंपेगी कमान

बता दें कि आईपीएल 2022 मेगा ऑक्शन में कोई भी टीम पुजारा पर एक भी पैसा खर्च करने के लिए तैयार नहीं होगी।इस बार चेतेश्वर पुजारा का आईपीएल करियर खत्म हो जाएगा। पुजारा सिर्फ टी 20 ही नहीं बल्कि टेस्ट में भी स्लो खेलने को लेकर ट्रोल हो चुके हैं।
पिछले आईपीएल सीजन में चेन्नई सुपरकिंग्स ने चेतेश्वर पुजारा को अपने साथ जोड़ा था । बता दें कि चेतेश्वर पुजारा को टेस्ट का स्पेशलिस्ट बल्लेबाज माना जाता है । उन्होंने अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में भी बहुत कम टी 20 मैच खेले हैं। चेतेश्वर पुजारा को हाल ही में टेस्ट क्रिकेट के तहत भी रन बनाने के लिए संघर्ष करते हुए देखा गया है और यही वजह कि कोई टीम उनमें दिलचस्पी नहीं रखती है।
IPL ऑक्शन से पहले इस खिलाड़ी ने मचाया तहलका, PSL में जड़ा तूफानी शतक

पिछले साल हुए ऑक्शन में चेतेश्वर पुजारा का बेस प्राइस 50 लाख रुपए था, लेकिन उन्हें एक भी मैच खेलने का मौका नहीं मिला था । यही नहीं चेन्नई सुपरकिंग्स ने आईपीएल 2022 से पहले उन्हें रिलीज भी कर दिया । अब पुजारा पर मेगा ऑक्शन में अनसोल्ड रहने का खतरा रह सकता है। चेतेश्वर पुजारा ने आईपीएल में अब तक 30 मैच खेले हैं लेकिन वह 390 रन ही बना सके हैं।वहीं उनका हाईस्कोर 51 रन रहा है। पुजारा ने आईपीएल में अब तक 50 चौके और 4 छक्के लगाए हैं।



