Samachar Nama
×

बेहद घटिया है इस खिलाड़ी का IPL रिकॉर्ड, अब मेगा ऑक्शन में कोई टीम नहीं खरीदने वाली
 

001-

क्रिकेट न्यूज़ डेस्क।। आईपीएल 2022  के मेगा  ऑक्शन में कई   खिलाड़ियों पर   बड़ी बोली लगेगी, लेकिन कुछ खिलाड़ी ऐसे भी हैं जो अनसोल्ड रह सकते हैं। एक  खिलाड़ी तो ऐसा है जिसका आईपीएल करियर खत्म हो चुका है और अब  शायद ही कोई टीम मेगा  नीलामी में उसे खरीदे।

IPL 2022 में  Ishan Kishan को मिल सकता है कप्तानी का मौका, जानिए कौन सी टीम सौंपेगी कमान 
 


Cheteshwar Pujara ने टेस्ट सीरीज से पहले किया ये, ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड में बेहतर प्रदर्शन से बढ़ा टीम का मनोबल

बता दें कि  आईपीएल  2022  मेगा  ऑक्शन में कोई भी टीम     पुजारा  पर एक  भी पैसा खर्च करने के लिए  तैयार नहीं होगी।इस बार  चेतेश्वर पुजारा का आईपीएल करियर  खत्म हो जाएगा। पुजारा सिर्फ  टी 20 ही नहीं बल्कि टेस्ट  में भी स्लो  खेलने को लेकर ट्रोल हो चुके हैं।

Australia Tour of Pakistan 2022 पाकिस्तान दौरे के लिए ऑस्ट्रेलिया ने किया 18 सदस्यीय टेस्ट टीम का ऐलान

Ind vs Eng Cheteshwar Pujara

 पिछले आईपीएल सीजन में चेन्नई सुपरकिंग्स ने चेतेश्वर पुजारा को अपने साथ जोड़ा था । बता दें कि चेतेश्वर पुजारा को टेस्ट का  स्पेशलिस्ट  बल्लेबाज माना जाता है । उन्होंने अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में भी  बहुत कम टी 20 मैच खेले हैं। चेतेश्वर पुजारा को हाल ही में टेस्ट क्रिकेट के तहत भी रन बनाने के लिए  संघर्ष करते हुए देखा  गया है और   यही वजह कि कोई टीम उनमें दिलचस्पी नहीं रखती है।

IPL ऑक्शन से पहले इस खिलाड़ी ने मचाया तहलका, PSL में जड़ा तूफानी शतक

cheteshwar pujara ipl

 पिछले  साल हुए  ऑक्शन में चेतेश्वर पुजारा का  बेस  प्राइस   50 लाख रुपए था, लेकिन   उन्हें  एक भी मैच खेलने का मौका नहीं मिला था । यही नहीं चेन्नई सुपरकिंग्स ने आईपीएल 2022 से पहले उन्हें रिलीज  भी कर दिया । अब पुजारा पर मेगा  ऑक्शन में अनसोल्ड रहने का खतरा रह सकता है। चेतेश्वर पुजारा ने आईपीएल  में अब तक  30 मैच खेले हैं लेकिन वह   390 रन ही बना सके हैं।वहीं उनका हाईस्कोर   51 रन रहा है। पुजारा ने आईपीएल में अब तक 50 चौके और  4 छक्के लगाए हैं।

cheteshwar pujara ipl

Share this story