Samachar Nama
×

Rohit Sharma रचेंगे इतिहास,  MS Dhoni का बड़ा रिकॉर्ड तोड़ने के करीब हिटमैन
 

Rohit Sharma Virat t20---3

क्रिकेट न्यूज़ डेस्क।।  भारतीय टीम वेस्टइंडीज के खिलाफ  9 फरवरी को दूसरा वनडे मैच खेलेगी ।इस मैच  के तहत     रोहित  शर्मा के पास महेंद्र सिंह धोनी का बड़ा रिकॉर्ड तोड़ने का मौका रहने वाला है। बता दें कि   पहले वनडे मैच के तहत  रोहित  शर्मा ने   शानदार अर्धशतकीय पारी खेली थी और टीम इंडिया को   6 विकेट से जीत दिलाने में योगदान दिया  था।

AUS vs SL इस एक श्रीलंकाई क्रिकेटर से खौफ में पूरी ऑस्ट्रेलियाई टीम , जानिए क्या है वजह
 

Rohit Sharma t20--11

रोहित शर्मा  अच्छी     फॉर्म में हैं और ऐसे में वह दूसरे वनडे मैच में बड़ी पारी खेल सकते हैं। बता दें कि वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले वनडे मैच में रोहित ने एक छक्का लगाया था    और भारतीय धरती पर  वनडे मैच में यह उनका 116 वां छक्का था । उन्होंने भारत में   वनडे में   सबसे ज्यादा छक्के लगाने के मामले में  धोनी की बराबरी  की  थी। 
 

बेहद घटिया है इस खिलाड़ी का IPL रिकॉर्ड, अब मेगा ऑक्शन में कोई टीम नहीं खरीदने वाली
 

rohit

 महेंद्र  सिंह धोनी ने भारत में वनडे में अपने  क्रिकेट  करियर के  दौरान कुल 116 छक्के लगाए  थे।अब रोहित  शर्मा   एक छक्का और लगा देते हैं तो वो धोनी का रिकॉर्ड तोड़ देंगे  और भारतीय धरती पर वनडे में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले बल्लेबाज बन जाएंगे। भारत में वनडे में सबसे ज्यादा छक्के लगाने के मामले में    71 छक्कों  के साथ  सचिन तेंदुलकर दूसरे स्थान पर हैं।

IPL 2022 में  Ishan Kishan को मिल सकता है कप्तानी का मौका, जानिए कौन सी टीम सौंपेगी कमान 

Rohit Sharma कर सकते हैं इन 3 खतरनाक खिलाड़ियों को वेस्टइंडीज के खिलाफ टीम में शामिल

वहीं युवराज सिंह   ने अपने    करियर में भारत में सबसे ज्यादा  छक्के लगाने  के मामले में तीसरे नंबर परहैं।उन्होंने 63 छक्के जड़े ।  वहीं विराट कोहली और   सौरव गांगुली ने 57-57 छक्के लगाए हैं। भारत ने  वेस्टइंडीज के खिलाफ    पहला वनडे मैच जीतकर  सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल की ।अब वह दूसरा वनडे जीतकर सीरीज अपने नाम करना  चाहेगी।

Rohit Sharm--11.jpg

Share this story