Samachar Nama
×

IPL 2022 ये नई फ्रेंचाइजी Suresh Raina को खरीदने के लिए तैयार, बना सकती है कप्तान
 

MS Dhoni raina

 क्रिकेट न्यूज़ डेस्क।।  आईपीएल  की नई टीम   अहमदाबाद   मेगा  ऑक्शन में कई बड़े खिलाड़ियों पर दांव लगाने के लिए तैयार है। बता दें कि नीलामी से पहले   अहमदाबाद की टीम ने   हार्दिक पांड्या, सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल और अफगानिस्तानी लेग स्पिनर राशिद खान को रिटेन किया है।

WI का यह धाकड़ चैंपियन खिलाड़ी बना पापा, सोशल मीडिया पर शेयर की फोटो
 


Suresh Raina

वैसे   तो  अहमदाबाद  ने हार्दिक पांड्या को  कप्तान बनाने का फैसला  किया है , लेकिन यह   ऑलराउंडर अपनी  चोट से जूझ रहा है। ऐसे में  अगर  पांड्या   आईपीएल 2022 के लिए फिट नहीं हो पाते हैं तो  अहमदाबाद को नया कप्तान तलाशना होगा। अहमदाबाद ने अभी  इस समस्या  का समाधान करने का रास्ता चुन लिया है ।

Rohit Sharma रचेंगे इतिहास,  MS Dhoni का बड़ा रिकॉर्ड तोड़ने के करीब हिटमैन

Suresh Raina

 अहमदाबाद  की टीम मेगा ऑक्शन में  सुरेश रैना पर दांव लगा सकती है । ख़बरों की माने तो अहमदाबाद टाइटंस    रैना को इसलिए नीलामी में खरीदना चाहती है ताकि अगर पांड्या  कप्तानी के लिए फिट नहीं बैठते हैं तो फिर रैना  को टीम का कप्तान बनाया जा सकता है।  

AUS vs SL इस एक श्रीलंकाई क्रिकेटर से खौफ में पूरी ऑस्ट्रेलियाई टीम , जानिए क्या है वजह

Suresh Raina

सुरेश रैना आईपीएल के  अनुभवी  खिलाड़ी हैं और वह अहमदाबाद के लिए   अहम साबित हो सकते हैं। बता दें कि   आईपीएल में रैना   रन बनाने के  मामले में तीसरे नंबर पर हैं। 205 मैचों में 32.51 की औसत और 136.76 की स्ट्राइक रेट से 5528 रन बनाए हैं । रैना के नाम आईपीएल में एक शतक और  39 अर्धशतक  दर्ज हैं, वहीं वह 506  चौके और  203 चौके भी लगा चुके हैं। सुरेश  रैना लंबे वक्त तक सीएसके का हिस्सा रहे हैं । पर आईपीएल 2022 के लिए  चेन्नई सुपरकिंग्स  रैना को रिटेन नहीं कर सकी।ऐसे में यह धाकड़  खिलाड़ी नीलामी में होगा।


Suresh Raina Chennai Super Kings प्लेयर प्रोफाईल

Share this story