IND vs WI भारत- वेस्टइंडीज के बीच कल खेला जाएगा दूसरा वनडे, जानें कहां देखें लाइव टेलीकास्ट और स्ट्रीमिंग
क्रिकेट न्यूज़ डेस्क। भारत और वेस्टइंडीज के बीच तीन वनडे मैचों की सीरीज खेली जा रही है । वनडे सीरीज का पहला मैच भारत ने 6 विकेट से जीता था, वहीं सीरीज का अब दूसरा वनडे मैच 9 फरवरी को खेला जाएगा। भारत और वेस्टइंडीज के बीच दूसरा वनडे मैच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में भारतीय समय के मुताबिक दोपहर 1.30 बजे से खेला जाएगा।
IPL Mega Auction 2022 कितने बजे से शुरु होगी मेगा नीलामी, जानिए किस चैनल पर देख पाएंगे LIVE

भारत और वेस्टइंडीज के बीच दूसरे वनडे मैच का लाइव प्रसारण स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर होगा। वहीं मैच की लाइव स्ट्रीमिंग डिज्नी प्लस स्टार पर देख सकते हैं।इसके अलावा मैच से जुड़े लाइव अपडेट्स समाचारनामा डॉटकॉम पर भी प्राप्त कर सकते हैं। टीम इंडिया सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल किए हुए ।

और अब उसकी निगाहें सीरीज अपने नाम करने पर होंगी। पहले वनडे मैच की बात की जाए तो भारतीय गेंदबाजों ने कैरेबियाई टीम को 176 रन पर ढेर कर दिया था , वहीं इसके जवाब में भारत ने 132 गेंद पहले ही 4 विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया था ।टीम इंडिया की जीत में कप्तान रोहित शर्मा ने 60 रन की पारी का योगदान दिया था।
IPL 2022 ये नई फ्रेंचाइजी Suresh Raina को खरीदने के लिए तैयार, बना सकती है कप्तान

दूसरे वनडे मैच में टीम इंडिया बदलाव के साथ उतर सकती है।भारतीय टीम के लिए केएल राहुल की वापसी हो गई है, वहीं मयंक अग्रवाल भी टीम के साथ जुड़ गए हैं। दूसरे वनडे मैच में रोहित शर्मा के साथ मयंक अग्रवाल ओपनिंग कर सकते हैं, वहीं केएल राहुल मध्यक्रम में खेल सकते हैं।पहले वनडे मैच के तहत रोहित शर्मा के साथ ईशान किशन ने पारी की शुरुआत की थी । लेकिन बतौर ओपनर ईशान किशन बड़ी पारी नहीं खेल सके और ऐसे में अब उनका बाहर होना तय है।


