क्रिकेट न्यूज़ डेस्क। कंगारू धाकड़ बल्लेबाज स्टीव स्मिथ ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच में धमाकेदार प्रदर्शन करके दिखाया। यही नहीं स्टीव स्मिथ ने इतिहास रचते हुए बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम किया और दिग्गजों को पीछे छोड़ दिया है। मुकाबले में डेविड वॉर्नर ने बल्ले से जलवा दिखाते हुए शानदार अर्धशतकीय पारी तो खेली, लेकिन उन्होंने फील्डिंग में कमाल करते हुए बड़ा रिकॉर्ड बनाया है ।
Happy New Year 2023 ज्योतिष से जानिए विराट कोहली के लिए कैसा रहेगा नया साल

स्टीव स्मिथ ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट में 150 कैच पूरे कर लिए हैं । स्कॉट बोलैंड की गेंद पर डी ब्रूइन का कैच पकड़कर स्मिथ ने यह उपलब्धि अपने नाम कर ली।स्टीव स्मिथ ने सबसे तेज 150 कैच पूरे किए हैं।उन्होंने 91 वें मैच में ये कारनामा किया है। वहीं स्मिथ से पहले ये रिकॉर्ड न्यूजीलैंड के पूर्व कप्तान स्टीफन फ्लेमिंग के नाम दर्ज था, जिन्होंने 100 मैचों में यह आंकड़ा पार किया था।
Boxing Day Test में धमाकेदार प्रदर्शन के लिए David Warner हुए सम्मानित, मिला Johnny Mullagh Medal

स्टीव स्मिथ टेस्ट क्रिकेट में 150 कैच पूरे करने वाले पांचवें ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर बने हैं। उनसे पहले पहले पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग ने टेस्ट में 196 कैच, मार्क वॉ ने 181 कैच ,मार्क टेलर ने 157 कैच और दिग्गज कप्तान और महान खिलाड़ी एलेन बॉर्डर ने 156 कैच के साथ चौथे स्थान पर हैं।
AUS के खिलाफ SA की हार से Team India का हुआ फायदा, WIC प्वाइंट्स टेबल में स्थिति हुई मजबूत

स्मिथ भी इन दिग्गजों खिलाड़ियों की कतार में शामिल हो गए हैं।दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलिया ने पारी और 282 रनों से जीत दर्ज करके सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त हासिल कर ली।मुकाबले में कंगारू टीम के लिए डेविड वॉर्नर ने दोहरा शतक जड़ा । वहीं स्टीव स्मिथ ने 161 गेंदों में 9 चौके और एक छक्केकी मदद से 85 रनों की पारी खेली।


