Boxing Day Test में धमाकेदार प्रदर्शन के लिए David Warner हुए सम्मानित, मिला Johnny Mullagh Medal
क्रिकेट न्यूज़ डेस्क। दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ बॉक्सिंग डे टेस्ट मैच में डेविड वॉर्नर ने धमाकेदार प्रदर्शन किया। मुकाबले में डेविड वॉर्नर ने दोहरा शतक लगाया , जिसके बाद पर कंगारू टीम को पारी और 182 रनों से जीत मिली ।मुकाबले में शानदार प्रदर्शन के लिए डेविड वॉर्नर को जॉनी मुलाघ मेडल से सम्मानित किया गया है।फैंस के मन में सवाल यह है कि डेविड वॉर्नर को आखिर यह अवॉर्ड क्यों दिया गया ।
डेविड वॉर्नर ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट मैच की पहली पारी में दोहरा शतक लगाया। आपको बता दें कि बॉक्सिंग डे टेस्ट में प्लेयर ऑफ द मैच चुने जाने वाले खिलाड़ी को जॉनी मुलाघ मेडल से सम्मानित किया जाता है। आपको बता दें कि जॉनी मुलाघ विदेशी दौरे पर जाने वाले पहले ऑस्ट्रेलियाई के कप्तान थे।
AUS के खिलाफ SA की हार से Team India का हुआ फायदा, WIC प्वाइंट्स टेबल में स्थिति हुई मजबूत

मुलाघ की अगुआई में 1868 में टीम ने इंग्लैंड का दौरा किया था। मेडल का नाम उन्हीं के नाम रखा गया है । बता दें कि इस मेडल को देने की शुरुआत बॉक्सिंग डे टेस्ट मैच से हुई है।पहली दफा सम्मान को ऑस्ट्रेलियाई पेसर स्कॉट बोलैंड ने हासिल किया था, तब टीम इंडिया ऑस्ट्रेलिया दौरे पर थीं।
Boxing Day Test में AUS ने SA को चटाई धूल, सीरीज में 2-0 से ली अजेय बढ़त

बॉक्सिंग डे टेस्ट मैच में दक्षिण अफ्रीका 189 रनों पर ढेर हो गई ।वॉर्नर के दोहरे शतक के दम पर ऑस्ट्रेलिया की टीम ने पहली पारी को 8 विकेट पर 575 रन बनाकर घोषित किया। दूसरी पारी में डेविड वॉर्नर ने 255 गेंदों में 16 चौके और दो छक्के की मदद से 200 रनों की पारी खेली। दक्षिण अफ्रीका दूसरी पारी में 204 रन बना सकी।दूसरा टेस्ट मैच जीतकर ऑस्ट्रेलिया ने सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त हासिल कर ली।



