Samachar Nama
×

Happy New Year 2023 ज्योतिष से जानिए विराट कोहली के लिए कैसा रहेगा नया साल

New year 2023 prediction on virat kohli and indian cricket team  

ज्योतिष न्यूज़ डेस्क: भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रह चुके विराट कोहली सलामी बल्लेबाज है लेकिन अभी वो अपनी फॉर्म को लेकर जूझ रहे हैं कोहली का जन्म 5 नवंबर 1988 को दिल्ली में हुआ था कोहली आईपीएल मैचों में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरू के कप्तान भी रह चुके है ये पंगा लेने में माहिर है वर्तमान में टेस्ट, वनडे या टी 20 तीनों ही फॉर्मेट में विराट कोहली का बल्ला खामोश बना हुआ है

New year 2023 prediction on virat kohli and indian cricket team  

आलम यह है कि पिछली 75 पारियों में कोहली के बल्ले से एक भी शतक नहीं निकला है जिसके बाद इनके करियर को लेकर कई तरह के सवाल भी खड़े होने लगे हैं ऐसे में विराट कोहली के लिए आने वाला साल 2023 कैसा रहेगा इसको लेकर कई ज्योतिषीयों ने भविष्यवाणियां की है तो आज हम आपको अपने इस लेख द्वारा ज्योतिष अनुसार साल 2023 विराट के करियर के लिए कैसा रहेगा इसके बारे में बता रहे हैं तो आइए जानते हैं। 

New year 2023 prediction on virat kohli and indian cricket team  

ज्योतिष अनुसार विराट कोहली की कुंडली की ग्रह दशा बता रही है कि आने वाला साल 2023 इनके लिए मिलाजुला साल साबित हो सकता है इस साल इन्हें कई चुनौतियों का सामना करना पड़ सकता है साल की शुरुआत उतार चढ़ाव से भरी रहेगी नया साल इनके रिटायरमेंट की ओर भी इशारा कर रहा है यानी ज्योतिष नजरिएं से देखें तो किंग कोहली 2023 के मध्य में अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट से सन्यास भी ले सकते हैं इसकी अधिकत संभावनाएं बन रही है। कोहली की कुंडली की ग्रह दशा कमजोर बनी हुई है ग्रहों की इन स्थितियों से प्रभावित होने के कारण वह बहुत आवेगी और आक्रामक भी है  

New year 2023 prediction on virat kohli and indian cricket team  

जन्म पत्रिका में शनि की दशा दर्द और हानि के संकेत दे रही है इसलिए उन्हें क्रिकेट छोड़ने और अन्य क्षेत्रों पर ध्यान केंद्रित करने के लिए मजबूर होना पड़ सकता है नया साल 2023 में अप्रैल से नवंबर के बीच वह क्रिकेट को अलविदा कहने के लिए आगे बढ़ सकते हैं ग्रहों की गणना दर्शा रही है कि वह कोच या कमेंटेटर के रूप में अपनी अगली पारी की शुरुआत नहीं करेंगे बल्कि वह खेल के अन्य क्षेत्रों जैसे सेलेक्टर्स, बोर्ड मेंबर्स आदि पर ध्यान केंद्रित कर सकते हैं। 

New year 2023 prediction on virat kohli and indian cricket team  

Share this story