Samachar Nama
×

 ऑस्ट्रेलिया के Steffan Nero ने रचा इतिहास, वनडे अंतर्राष्ट्रीय में जड़ा तिहरा शतक
 

Steffan Nero 11111111111

 क्रिकेट न्यूज़ डेस्क।। ऑस्ट्रेलिया  के नेत्रहीन  क्रिकेटर स्टीफन नीरो ने बल्ले से जलवा दिखाते हुए  इतिहास रच  दिया ।उन्होंने  अंतर्राष्ट्रीय   वनडे क्रिकेट में न्यूजीलैंड के खिलाफ  140 गेंदों में नाबाद  309 रनों की पारी खेली ।   अपनी इस पारी के दम पर उन्होंने कंगारू टीम को  270 रन से जीत दिलाई।

आज  के दिन हिटमैन Rohit Sharma ने छुड़ाए थे पाकिस्तान के छक्के, सोशल मीडिया ने याद किया मैच
 

रिपोर्ट की माने तो  तीन घंटे की बल्लेबाजी के  दौरान  सलामी बल्लेबाज ने    49 चौके और एक छक्का लगाया, जो  सीरीज का पहला शतक था, जिससे  ऑस्ट्रेलिया को   40 ओवरों में कुल   2    विकेट पर   542  का स्कोर  बनाने में मदद मिली।  वहीं इसके जवाब में     गेंदबाजों ने कीवी टीम को  272 रनों पर समेट दिया ।  

Ranji Trophy 2022 शतक जड़कर  बंगाल के मंत्री ने बीच मैदान पर किया प्यार का इजहार , लहरा दिया  'लव लेटर'
 

नीरो ने  अपने बल्ले से जलवा दिखाने के साथ-साथ विकेटकीपर के रूप में  पांच रन आउट किए ।  रिपोर्ट  की माने तो  तो नीरो सभी प्रारूप में तिहरा शतक लगाने वाले      आठवें  ऑस्ट्रेलियाई बन गए हैं ।  अब वह    मैथ्यू हेडन, माइकल क्लार्क और डेविड वार्नर सहित क्रिकेट के महान खिलाड़ियों की एक शानदार सूची में  जगह बनाने में सफल हो गए हैं।

KL Rahul की चोट से इस खिलाड़ी की लगी लॉटरी, बनेगा Rohit Sharma का नया ओपनिंग पार्टनर
 

नीरो  टूर्नामेंट में  शानदार फॉर्म में दिख रहे हैं, वह दो शतक तो पहले ही लगा चुके हैं और  अब पारी में   नाबाद    309  रन बनाने का काम किया।    ऑस्ट्रेलियाई   नेत्रहीन क्रिकेटरों की टीम    टीम न्यूजीलैंड के खिलाफ पांच टी20 और तीन एक दिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैच खेल रही  है। क्रिकेट खेल  ही ऐसा है जिसके हर प्रारूप में कई रिकॉर्ड बनते हैं और टूटते हैं । रिकॉर्ड तोड़ पारी खेलने के बाद स्टीफन नीरो   की  जमकर तारीफ की जा रही है ।

Share this story