Samachar Nama
×

Ranji Trophy 2022 शतक जड़कर  बंगाल के मंत्री ने बीच मैदान पर किया प्यार का इजहार , लहरा दिया  'लव लेटर'
 

ranji manoj tiwari--1

क्रिकेट न्यूज़ डेस्क।।  क्रिकेटर और    बंगाल सरकार के  खेल मंत्री  मनोज तिवारी   मैदान पर शानदार प्रदर्शन करके   चर्चा में हैं । उन्होंन रणजी ट्रॉफी  में शतक बनाने के बाद   जिस तरह से सेलिब्रेशन किया , वह भी  फैंस को खूब पसंद  आया है।मनोज तिवारी ने शतक जड़ने के बाद  जेब में हाथ डाला    और एक लेटर निकालकर  बीच मैदान पर लहरा दिया ।  लेटर में बड़े -बड़े अक्षरों में  आई लव यू   लिखा हुआ था ।

KL Rahul की चोट से इस खिलाड़ी की लगी लॉटरी, बनेगा Rohit Sharma का नया ओपनिंग पार्टनर
 

इसके बाद उनकी पत्नी सुष्मिता का नाम लिखा था , जिसके आगे स्वीटीपाई  भी लिखा हुआ था। यही नहीं इसके बाद लेटर पर उनके बच्चों के नाम लिखे हुए  थे । शतक के बाद  उनका अपने  परिवार को इस तरह  याद करना सोशल मीडिया पर  बेहद पसंद किया जा रहा है। वह ट्विटर पर ट्रेंड करने लगे हैं।

ENG दौरे के लिए रवाना हुई  Team India, सामने आई तस्वीरें 
 

आपको बता दें कि  पेशे से क्रिकेटर  मनोज तिवारी बंगाल सरकार में मौजूदा समय में खेल मंत्री  हैं ।   मंत्रालय के कामकाज देखने के साथ ही वह घरेलू क्रिकेट में अपना -जलवा दिखा रहे हैं ।   रणजी ट्रॉफी 2022  के तहत   मनोज तिवारी बंगाल टीम का हिस्सा हैं। रणजी के नॉकआउट मैचों में अच्छा करके    बंगाल की टीम   सेमीफाइनल में पहुंच चुकी है , जहां उसका सामना मध्यप्रदेश से होगा। रणजी ट्रॉफी के सेमीफाइनल में      बंगाल का सामना  मध्यप्रदेश से हो रहा है।      

 ENG vs NZ  बुरी तरह कोरोना की चपेट में आई न्यूजीलैंड, तीसरा खिलाड़ी निकला कोविड पॉजटिव

मध्यप्रदेश ने मैच में पहले खेलते हुए   341 रन  बनाए , इसके जवाब में बंगाल की टीम   की शुरुआत बेहद खराब रही । टीम ने 54 रन पर ही  अपने चार विकेट खो दिए।  मनोज तिवाारी ने  102  और शाहबाज अहमद ने 116 रन की पारी खेली। इन दोनों  खिलाड़ियों के दम पर बंगाल की टीम     250  पार पहुंच  सकी ।  बंगाल की टीम 273   रन पर ऑलआउट हुई। तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक मध्यप्रदेश ने  2 विकेट खोकर  163 रन बनाए थे,  मध्यप्रदेश की कुल बढ़त 231 हो गई  है।


 

Share this story