Samachar Nama
×

KL Rahul की चोट से इस खिलाड़ी की लगी लॉटरी, बनेगा Rohit Sharma का नया ओपनिंग पार्टनर
 

इंग्लैंड दौरे से बाहर हुए KL Rahul को लेकर BCCI का बड़ा फैसला, इलाज के लिए भेजा जाएगा जर्मनी

क्रिकेट  न्यूज़ डेस्क।।    केएल राहुल चोट की वजह से दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टी 20 सीरीज से बाहर हुए थे ।  अब ख़बर है कि चोट की वजह से केएल राहुल  इंग्लैंड दौरे पर  कोई मैच नहीं खेल पाएंगे। चोट की वजह से  केएल राहुल पूरे  इंग्लैंड दौर से बाहर हो  गए हैं।

ENG दौरे के लिए रवाना हुई  Team India, सामने आई तस्वीरें 
 

‘कभी पथरी-कभी हैमस्ट्रिंग’, जानिए KL Rahul के सीरीज से बाहर होने की कहानी

वैसे केएल राहुल की चोट से एक  खिलाड़ी लॉटरी लगी है । केएल राहुल के बाहर होने के बाद एक खिलाड़ी इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट मैच में भारत के लिए  रोहित शर्मा के  साथ ओपनिंग कर पाएगा। इंग्लैंड के खिलाफ  एकमात्र टेस्ट मैच में केएल राहुल के साथ एक नया ओपनर बल्लेबाज बल्लेबाजी के लिए उतरेगा।

 ENG vs NZ  बुरी तरह कोरोना की चपेट में आई न्यूजीलैंड, तीसरा खिलाड़ी निकला कोविड पॉजटिव

kl-rahul-

ये बल्लेबाज और कोई नहीं साफ  तौर पर  शुभमन गिल ही होंगे । शुभमन गिल को इंग्लैंड के खिलाफ होने वाले आखिरी टेस्ट के लिए टीम  इंडिया में चुना गया है।वो पहले  भी    कप्तान  रोहित  शर्मा के साथ टेस्ट क्रिकेट में ओपन कर चुके हैं ।

T20 world cup में चहल से ज्यादा खतरनाक साबित होंगे Kuldeep Yadav, इस दिग्गज ने बताई वजह
 

IND vs NZ सोचा नहीं था Kyle Jamieson को इतनी जल्दी रिवर्स स्विंग मिलेगी, पहले दिन के खेल के बाद बोले Shubman Gill 

शुभमन गिल  केएल राहुल की जगह भारतीय टेस्ट टीम  के नियमित ओपनर थे  लेकिन  बाद में राहुल  ने इस जगह पर खुद को  जमा लिया। बता दें कि इंग्लैंड के खिलाफ पांच टेस्ट मैचों की  सीरीज में भारतीय टीम इस वक्त  2-1 से  आगे है। पिछले साल  कोरोना के मामले  आने  कीवजह से इस सीरीज का  आखिरी मैच   नहीं खेला गया था जोकि इस साल  जुलाई में खेला जाएगा।  भारतीय टीम आखिरी मैच जीतकर 3-1 से सीरीज अपने नाम करना चाहेगी। टीम इंडिया ने सालों से कोई टेस्ट  इंग्लैंड की धरती पर  टेस्ट सीरीज अपने नाम की  है।
Shubman Gill

Share this story