Samachar Nama
×

आज  के दिन हिटमैन Rohit Sharma ने छुड़ाए थे पाकिस्तान के छक्के, सोशल मीडिया ने याद किया मैच
 

2019 wc rohit sharma pakistan-1

 क्रिकेट न्यूज़ डेस्क।।  टीम इंडिया के हिटमैन बल्लेबाज रोहित शर्मा एक विस्फोटक बल्लेबाज हैं, जो  कभी मैच पलटने का  दम रखते हैं । रोहित  शर्मा ने अब तक बल्ले से कई  कारनामे किए हैं ।उन्होंने कई बडी़ पारियां भी  खेली हैं ।  रोहित शर्मा का एक ऐसा ही कारनामा   सोशल मीडिया पर अब वायरल हो रहा है।

Ranji Trophy 2022 शतक जड़कर  बंगाल के मंत्री ने बीच मैदान पर किया प्यार का इजहार , लहरा दिया  'लव लेटर'
 

रोहित शर्मा ने आज के ही दिन 16 जून  2019 को   पाकिस्तानी गेंदबाजों के छक्के छुड़ा दिए थे। बता दें कि   2019 विश्व कप में यह मैच खेला गया था । भारत ने बारिश से प्रभावित मैच में  पाकिस्तान को डकवर्थ लुईस नियम के आधार पर 89 रनों से मात दी थी।

KL Rahul की चोट से इस खिलाड़ी की लगी लॉटरी, बनेगा Rohit Sharma का नया ओपनिंग पार्टनर
 

मुकाबले में टॉस जीतकर पाकिस्तान ने    भारत को पहले बल्लेबाजी का न्योता दिया था। रोहित शर्मा ने बल्ले से  पाकिस्तान के गेंदबाजों की जमकर धज्जियां उड़ाई थीं ।       केएल राहुल और रोहित ने बेहतरीन शुरुआत देते हुए   पाकिस्तानी गेंदबाजों पर कहर ढहाया था ।

ENG दौरे के लिए रवाना हुई  Team India, सामने आई तस्वीरें 
 

 दोनों बल्लेबाजों ने मिलकर  136 रन जोड़े थे ।    रोहित  शर्मा ने बल्ले से    जलवा दिखाते हुए  113 गेंदों पर 14 चौकों और      3 छक्के से  140 रन बनाए थे ।इसी को सोशल मीडिया पर    फैंस  याद कर रहे हैं।रोहित शर्मा   की पुरानी  पारी को याद करके  फैंस खुश  हो रहे हैं  , जबकि पाकिस्तान की टीम के मजे  ले रहे हैं। बता दें कि हिटमैन बल्लेबाज का वनडे क्रिकेट के  तहत बल्ला जमकर चलता है । रोहित शर्मा वनडे अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में तीन दोहरे शतक जड़ने वाले   एकमात्र बल्लेबाज हैं। दुनिया ये कारनामा कोई दूसरा नहीं कर सका है।आप अंदाजा लगा सकते हैं कि रोहित कितने बड़े खिलाड़ी हैं।



 

Share this story