Samachar Nama
×

Bappi Lahiri के निधन से शोक में डूबा खेल जगत, सचिन से लेकर विराट ने तक ने दी श्रद्धांजलि
 

bappi lahiri

क्रिकेट न्यूज़ डेस्क। मशहूर संगीतकार और गायक बप्पी लहरी का मंगलवार को  मुंबई के क्रिटिकेयर अस्पताल में निधन हो गया।वह  69 साल के थे ।  बप्पी लहरी के निधन से  बॉलीवुड से लेकर खेल  जगत में शोक की लहर है । कई दिग्गजों ने  उनके निधन पर श्रद्धांजलि दी है ।

पिता थे मोची और मां बेचा करती थीं चूड़िंया, अब IPL नीलामी से बदला इस खिलाड़ी का भाग्य
 


bappi lahiri

टीम इंडिया के पूर्व कप्तान  विराट कोहली ने  बप्पी लहरी के निधन पर सोशल मीडिया पर लिखा, भारतीय संगीत के आईकॉन  बप्पी लहरी आप याद आएंगे। भगवान आपकी आत्म को शांति दे । विराट के अलावा    आईपीएल टीम केकेआर ने   शोक व्यक्त किया है। वहीं   पूर्व बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर और पूर्व ऑलराउंडर    युवराज सिंह ने भी  बप्पी लहरी को श्रद्धांजलि दी है। बता दें कि  क्रिटिकेयर अस्पताल के निदेशक  डॉ दीपक नामजोशी के अनुसार  लहरी  को एक महीने के लिए  अस्पताल में भर्ती कराया गया था और सोमवार को उन्हें छुट्टी दे दी गई थी।

AUS vs SL मिशेल स्टार्क ने फेंकी ऐसी नो बॉल, हर कोई हुआ हैरान,  देखें VIDEO

bappi lahiri

मंगलवार को  लहरी  की  तबियत बिगड़ गई  और उनके परिवार ने अस्पताल में भर्ती कराया। वह  कई स्वास्थ्य समस्याओं से ग्रसित थे और उनका निधन हो गया। बप्पी लहरी के निधन पर क्रिकेट के भगवान सचिन तेंदुलकर ने लिखा, मैंने  वकाई में में बप्पी दा के संगीत का मजा लिया।

ंIPL 2022  मयंक अग्रवाल नहीं बल्कि इस धाकड़ खिलाड़ी को मिल सकती है Punjab Kings की कप्तानी 
 

After the four players including Sachin Tendulkar were hit by the corona, all the players of this country’s team became self-quarantined

खासकर याद आ रहा है, ड्रेसिंग रूम में कई बार इसे सुना। उनकी प्रतिभा का दायरा वाकई शानदार था। आप हमेशा याद रहोगे बप्पी दा।वहीं युवराज सिंह ने भी अपनी शोक संवेदनाएं सोशल मीडिया के  जरिए व्यक्त की। बता दें कि बप्पी लहरी को भारत में डिस्को किंग के नाम से जाना जाता है ।उनका जन्म 1952 में पश्चिम बंगाल के  कोलकात में हुआ था।उन्होंने बॉलीवुड में कई  हिट गाने दिए और प्रसिद्धी हासिल की।

vIRAT KOHLI

Share this story