Bappi Lahiri के निधन से शोक में डूबा खेल जगत, सचिन से लेकर विराट ने तक ने दी श्रद्धांजलि
क्रिकेट न्यूज़ डेस्क। मशहूर संगीतकार और गायक बप्पी लहरी का मंगलवार को मुंबई के क्रिटिकेयर अस्पताल में निधन हो गया।वह 69 साल के थे । बप्पी लहरी के निधन से बॉलीवुड से लेकर खेल जगत में शोक की लहर है । कई दिग्गजों ने उनके निधन पर श्रद्धांजलि दी है ।
पिता थे मोची और मां बेचा करती थीं चूड़िंया, अब IPL नीलामी से बदला इस खिलाड़ी का भाग्य

टीम इंडिया के पूर्व कप्तान विराट कोहली ने बप्पी लहरी के निधन पर सोशल मीडिया पर लिखा, भारतीय संगीत के आईकॉन बप्पी लहरी आप याद आएंगे। भगवान आपकी आत्म को शांति दे । विराट के अलावा आईपीएल टीम केकेआर ने शोक व्यक्त किया है। वहीं पूर्व बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर और पूर्व ऑलराउंडर युवराज सिंह ने भी बप्पी लहरी को श्रद्धांजलि दी है। बता दें कि क्रिटिकेयर अस्पताल के निदेशक डॉ दीपक नामजोशी के अनुसार लहरी को एक महीने के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया था और सोमवार को उन्हें छुट्टी दे दी गई थी।
AUS vs SL मिशेल स्टार्क ने फेंकी ऐसी नो बॉल, हर कोई हुआ हैरान, देखें VIDEO

मंगलवार को लहरी की तबियत बिगड़ गई और उनके परिवार ने अस्पताल में भर्ती कराया। वह कई स्वास्थ्य समस्याओं से ग्रसित थे और उनका निधन हो गया। बप्पी लहरी के निधन पर क्रिकेट के भगवान सचिन तेंदुलकर ने लिखा, मैंने वकाई में में बप्पी दा के संगीत का मजा लिया।
ंIPL 2022 मयंक अग्रवाल नहीं बल्कि इस धाकड़ खिलाड़ी को मिल सकती है Punjab Kings की कप्तानी

खासकर याद आ रहा है, ड्रेसिंग रूम में कई बार इसे सुना। उनकी प्रतिभा का दायरा वाकई शानदार था। आप हमेशा याद रहोगे बप्पी दा।वहीं युवराज सिंह ने भी अपनी शोक संवेदनाएं सोशल मीडिया के जरिए व्यक्त की। बता दें कि बप्पी लहरी को भारत में डिस्को किंग के नाम से जाना जाता है ।उनका जन्म 1952 में पश्चिम बंगाल के कोलकात में हुआ था।उन्होंने बॉलीवुड में कई हिट गाने दिए और प्रसिद्धी हासिल की।

I really enjoyed Bappi Da's music, especially “yaad aa raha hai” - heard it several times in the dressing room. The range of his talent was truly amazing.
— Sachin Tendulkar (@sachin_rt) February 16, 2022
आप हमेशा हमें याद रहोगे बप्पी दा! pic.twitter.com/NFougJVt8c
A icon of the Indian music industry. Bappi Lahiri you will be missed. May you RIP 🙏🏻
— Virat Kohli (@imVkohli) February 16, 2022
Sad news of the passing away of legendary musician #BappiLahiri ji 🙏🏻 he will be fondly remembered for his mesmerising musical compositions which are loved by people of all ages. My condolences to the family. RIP #BappiDa ॐ शान्ति 🙏🏻
— Yuvraj Singh (@YUVSTRONG12) February 16, 2022
"Yaad aa rahi hai"...
— KolkataKnightRiders (@KKRiders) February 16, 2022
Yaad bahut aayegi. Thank you for the music. Your presence at Eden shall forever be cherished.
Rest in peace, Melody King #BappiDa 🙏 pic.twitter.com/NLdcDnbG1f

