क्रिकेट न्यूज़ डेस्क।। ऑस्ट्रेलिया और श्रीलंका के बीच 5 टी 20 मैचों की सीरीज का तीसरा मैच मनुका ओवल, कैनबरा में खेला गया। सीरीज के पहले दो मैच गंवाने वाली श्रीलंका को तीसरे मैच में भी हार मिली। मुकाबले में श्रीलंका ने पहले खेलते हुए 6 विकेट पर 121 रन बनाए, वहीं इसके जवाब में ऑस्ट्रेलिया की टीम ने 4 विकेट पर 124 रन बनाकर 6 विकेट से जीत दर्ज की।
ंIPL 2022 मयंक अग्रवाल नहीं बल्कि इस धाकड़ खिलाड़ी को मिल सकती है Punjab Kings की कप्तानी

मुकाबले में श्रीलंकाई बल्लेबाजी के दौरान ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज मिशेल स्टार्क ने एक ऐसी गेंद डाली जिसे देखने के बाद बल्लेबाज समेत ऑस्ट्रेलियाई विकेटकीपर मैथ्यू वेड भी हैरान दिखे। बता दें कि यह घटना 18 वें ओवर की है। ओवर की पांचवीं गेंद डालने आए स्टार्क ने तीन मीटर से ऊपर की नो बॉल डाली स्लोअर गेंद के डालने के प्रयास में स्टार्क से यह गलती हुई ।
IND vs WI टी 20 सीरीज में छक्कों का वर्ल्ड रिकॉर्ड Rohit Sharma कर सकते हैं अपने नाम

इस दौरान बल्लेबाजी कर रहे शनाका गेंद को देखते रह गए और विकेटकपर मैथ्यू वेड ने गेंद को पकड़ने की कोशिश की मंगर गेंद उनके दस्तानों में नहीं आई। स्टार्क की यह नो बॉल सीधा बाउंड्री पर जाकर रुकी । अंपायर ने इसे नो बॉल करार दिया और श्रीलंका के खाते में 5 बोनस रन जुड़े।
IND vs WI 1st T20I आज खेला जाएगा पहला टी 20 मैच, जानिए पिच रिपोर्ट और मौसम का हाल

हालांकि मिशेल स्टार्क की यह गलती ऑस्ट्रेलिया पर भारी नहीं पड़ी क्योंकि शनाका फ्री हिट का फायदा नहीं उठा सके औ एक ही रन जुटा पाए।हालांकि मिशेल स्टार्क की यह गलती ऑस्ट्रेलिया पर भारी नहीं पड़ी क्योंकि शनाका फ्री हिट का फायदा नहीं उठा सके औ एक ही रन जुटा पाए।

Starc is not having a good time in the T20 series. pic.twitter.com/ZSPblj9P8M
— Johns. (@CricCrazyJohns) February 15, 2022

