IPL 2022 मयंक अग्रवाल नहीं बल्कि इस धाकड़ खिलाड़ी को मिल सकती है Punjab Kings की कप्तानी
क्रिकेट न्यूज़ डेस्क।। आईपीएल 2022 के ऑक्शन से पहले पंजाब किंग्स ने मयंक अग्रवाल और अनकैप्ड खिलाड़ी अर्शदीप सिंह को रिटेन किया था। वहीं टीम ने मेगा नीलामी में से शिखर धवन, कगिसो रबाडा, जॉनी बेयरस्टो , राहुल चाहर और कई खिलाड़ियों को खरीदा है।
IND vs WI टी 20 सीरीज में छक्कों का वर्ल्ड रिकॉर्ड Rohit Sharma कर सकते हैं अपने नाम

सबसे बड़ा सवाल है कि पंजाब किंग्स की टीम का कप्तान कौन होगा। ख़बरों की माने तो स्टार सलामी बल्लेबाज शिखर धवन को पंजाब किंग्स नया कप्तान घोषित कर सकती है, जिन्हें फ्रेंचाइजी ने 8.25करोड़ में खरीदा है । बता दें कि धवन पिछले सीजन तक दिल्ली कैपिटल्स का हिस्सा थे, इससे पहले वह हैदराबाद के लिए खेल चुके हैं।
IND vs WI 1st T20I आज खेला जाएगा पहला टी 20 मैच, जानिए पिच रिपोर्ट और मौसम का हाल

उन्होंने 2014 आईपीएल में सनराइजर्स हैदराबाद की कप्तानी की थी।बता दें कि पंजाब की टीम में कैप्टेंसी स्लॉट केएल राहुल के जाने के बाद से खाली है। केएल राहुल को लखनऊ सुपर जायंट्स ने ड्राप्ट के जरिए अपने साथ जोड़ा था।हालांकि पंजाब किंग्स के कप्तान बनने की रेस में शिखर धवन के अलावा मयंक अग्रवाल का भी नाम है क्योंकि पिछले कई सीजन से मयंक अग्रवाल पंजाब की टीम को हिस्सा हैं और वे टीम के लिए लगातार अच्छा प्रदर्शन भी कर रहे हैं।
Rohit Sharma नहीं ये खिलाड़ी बना नया टेस्ट कप्तान तो बदल जाएगी Team India की किस्मत

बता दें कि धवन ने पिछले तीन सीजन में दिल्ली के लिए शानदार प्रदर्शन ही किया था । हालांकि इसके बावजूद टीम ने उन्हें रिटेन नहीं किया। 2019 में धवन दिल्ली में शामिल हुए थे, उन्होंने 2019, 2020 और 2021 के सीजन में 500 -500 से अधिक रन बनाए।तीन सीजन में उन्होंने 1726 रन दिल्ली कैपिटल्स के लिए बनाए थे।यह देखने वाली बात रहती है कि धवन को पंजाब की टीम की कप्तानी देती है या नहीं।

पंजाब किंग्स की पूरी टीम --मयंक अग्रवाल, अर्शदीप सिंह, शिखर धवन, कगिसो रबाडा, जॉनी बेयरेस्टो, राहुल चाहर, शाहरुख खान, हरप्रीत बरार, प्रभसिमरन सिंह, जितेश शर्मा, ईशान पोरेल, लियाम लिविंगस्टोन, ओडियन स्मिथ, संदीप शर्मा, राज बावा, रिषी धवन, प्रेरक मांकड, वैभव अरोड़ा, रितिक चटर्जी, बलतेज ढांडा, अंश पटेल, नैथन एलिस, अथर्व ताइडे, भानुका राजपक्षा और बेनी होवेल।

