पिता थे मोची और मां बेचा करती थीं चूड़िंया, अब IPL नीलामी से बदला इस खिलाड़ी का भाग्य
क्रिकेट न्यूज़ डेस्क।। आईपीएल मेगा ऑक्शन में कई खिलाडियों की किस्मत खुली है जिन पर जमकर धनवर्षा हुई है। एक खिलाड़ी ऐसा भी है जिसका भाग्य अब आईपीएल नीलामी की वजह से बदलने वाला है। टेनिस क्रिकेट में नाम कमाने वाले रमेश कुमार को नीलामी में महज 20 लाख की रकम ही मिली है , लेकिन इससे उनकी जिंदगी बदलने वाली है।
AUS vs SL मिशेल स्टार्क ने फेंकी ऐसी नो बॉल, हर कोई हुआ हैरान, देखें VIDEO

अब उनके पिता को आजीविका चलाने के लिए मोची का काम नहीं करना होगा और ना ही उनकी मां को चूड़ियां बेचने का काम करना होगा। टेनिस गेंद के क्रिकेट में नारायण जलालाबाद के नाम से मशहूर रमेश गेंद और बल्ले से अपने खेल से पहले ही यूट्यूब पर स्टार हैं।पिछले सप्ताहांत नीलामी में केकेआर के साथ अनुबंध के बाद उनकी कहानी काफी लोगों तक पहुंची है।
ंIPL 2022 मयंक अग्रवाल नहीं बल्कि इस धाकड़ खिलाड़ी को मिल सकती है Punjab Kings की कप्तानी

आईपीएल का करार मिलने के बाद रमेश के माता -पिता मान गए है कि उनके बेटे का खेल में भविष्य है और उन्हें अब काम के लिए गली - गली भटकने की जरूरत नहीं है। स्थानीय टूर्नामेंट में 10 गेंद में अर्धशतक जड़ चुके रमेश ने कहा कि वे अब काम नहीं करने के लिए राज हो गए ।
IND vs WI टी 20 सीरीज में छक्कों का वर्ल्ड रिकॉर्ड Rohit Sharma कर सकते हैं अपने नाम

मैं कभी नहीं चाहता था कि वे (माता -पिता ) काम करें , लेकिन मजबूरी में यह काम करना पड़ा। रमेश ने बताया कि वह आईपीएल से मिलने वाले पैसों का इस्तेमाल अपने छोटे भाइयों की शिक्षा के लिए भी करना चाहते हैं। रमेश कुमार ने कहा, अब तक जीवन नहीं बदला है । जीवन तब बदलेगा जब मैं आईपीएल में प्रदर्शन करूंगा ।मैं इसे तरह देखता हूं कि मुझे वह मंच मिल गया , जिसकी मुझे जरूरत थी।


