Samachar Nama
×

Sachin Tendulkar ने चुनी IPL 2022 की सर्वश्रेष्ठ प्लेइंग XI, इस स्टार को बनाया कप्तान

Sachin Tendulkar mumbai indians

क्रिकेट न्यूज़ डेस्क।। आईपीएल 2022 टूर्नामेंट का समापन हाल ही में हुआ जहां गुजरात टाइटंस ने  राजस्थान रॉयल्स को मात देकर खिताब अपने नाम किया। वैसे टूर्नामेंट के समापन होने के बाद क्रिकेट के भगवान सचिन तेंदुलकर ने अपनी  आईपीएल 2022  की सर्वश्रेष्ठ इलेवन का चुनाव किया है।सचिन  ने जिन खिलाड़ियों को अपनी टीम में शामिल किया है, उन्होंने  आईपीएल 2022 में दमदार प्रदर्शन किया।

IND vs SA T20I Record दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ Rohit Sharma  का ये धांसू रिकॉर्ड अब भी है कायम


सचिन ने  अपनी  टीम का कप्तान भी हार्दिक पांड्या  को ही बनाया है जिन्होंने गुजरात को ट्रॉफी दिलाई। हार्दिक पांड्या  को लेकर सचिन ने  कहा कि  हार्दिक इस सीजन के स्टैंडआउट  कप्तान थे।वह अपने दिमाग में स्पष्ट और सक्रिय थे। मैं हमेशा कहता हूं कि अफसोस मत करो, जश्न मनाओ।

IPL 2022 में खिलाड़ी ही नहीं बल्कि ग्राउंड्समैन पर भी हुई धनवर्षा, मिलेंगे इतने करोड़ रुपये

IPL 2022: “उसने एमएस धोनी के नक्शे कदम पर कप्तानी की है”, पूर्व खिलाड़ी ने दिया Hardik Pandya को लेकर बड़ा बयान

अगर आप जश्न मना पाते हैं तो इसका मतलब है कि कप्तान विपक्ष को मात दे रहा है और यही हार्दिक ने किया। सचिन ने अपनी टीम में  ओपनर के  तौरपर जोस बटलर  और शिखर धवन कोचुना । जोस बटलर ने  15 वें सीजन में  सबसे  ज्यादा 863 रन बनाकर ऑरेंज कैप जीती।

कंगारू दिग्गज Brad Hogg ने चुनी  IPL 2022 की बेस्ट इलेवन,  जानें किन्हें दी जगह

jos

  नंबर तीन पर उन्होंने केएल  राहुल को चुना और नंबर चार पर बल्लेबाजी  के लिए    हार्दिक पांड्या को रखा है। नंबर पांच पर  डेविड मिलर को जगह दी गई है और नंबर छह पर लियाम लिविंगस्टोन  का चयन किया ।   विकेटकीपर बल्लेबाज और फिनिश के रूप में सचिन ने दिनेश कार्तिक को शामिल किया । स्पिनर के रूप में राशिद खानऔर युजवेंद्र चहल को ।चहल ने   आईपीएल 2022 मेंसबसे ज्यादा विकेट लेकर पर्पल कैप जीती है। तेज तेंदबाजों में तेंदुलकर ने  मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह का चयन किया  है।

IPL 2022 PBKS vs DC: ‘अबे गंजे तुम्हें मैच सिचुएशन नहीं समझता  क्या…', भड़के फैंस ने Shikhar Dhawan पर निकाला गुस्सा


सचिन तेंदुलकर की बेस्ट आईपीएल 2022 इलेवन

जोस बटलर, शिखर धवन, केएल राहुल, हार्दिक पांड्या (कप्तान), डेविड मिलर, लियाम लिविंगस्टोन, दिनेश कार्तिक (कप्तान), राशिद खान, मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह और युजवेंद्र चहल।
 

Share this story