Samachar Nama
×

कंगारू दिग्गज Brad Hogg ने चुनी  IPL 2022 की बेस्ट इलेवन,  जानें किन्हें दी जगह

Brad Hogg ने कर डाली  बड़ी भविष्यवाणी, टेस्ट क्रिकेट में Ashwin लेंगे इतने विकेट

क्रिकेट न्यूज़ डेस्क।। आईपीएल 2022 का समापन  रविवार 29मई  को हो गया । टूर्नामेंट के फाइनल मैच के तहत गुजरात   टाइटंस  ने राजस्थान रॉयल्स को मात देने का काम किया। टूर्नामेंट के समापन होने के बाद ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज खिलाड़ी  अब  अपनी आईपीएल 2022 की बेस्ट  11 चुन रहे हैं। ब्रैड हॉग ने अपनी जो इलेवन चुनी है उसका   कप्तान तो हार्दिक पांड्या को बनाया ,  लेकिन युजवेंद्र चहल को जगह नहीं दी ।

IND VS SA T20 सीरीज के लिए कब तक जुटेगी Team India, आई बड़ी अपडेट

OMG!!! Brad Hogg Wanted To Commit Suicide After International Exit!!!

बता दें कि गुजरात टाइटंस  ने  हार्दिक पांड्या की  कप्तानी में  ही डेब्यू सीजन  के तहत खिताब जीता है। ब्रैड  हॉग ने अपनी चुनी टीम में      ओपनर के तौर पर जोस बटलर और डेविड वॉर्नर  को चुना है । जोस बटलर इस सीजन के तहत सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे   और उन्होंने  ऑरेंज कैप भी अपने नाम की ।वहीं      नंबर तीन  पर सनराइजर्स हैदराबाद के  अनकैप्ड खिलाड़ी   राहुल त्रिपाठी  को चुना  ।

अब इस भारतीय दिग्गज ने कहा- Hardik Pandya बन सकते हैं Team India के कप्तान

brad hogg-1.jpg

इसके अलावा पांचवें नंबर पर  डेविड मिलर को  जगह दी है जबकि    विकेटकीपर बल्लेबाज और फिनिशर के रूप में   दिनेश कार्तिक को जगह दी है। सातवें नंबर पर आर अश्विन का चयन किया  है जबकि आठवें नंबर पर राशिद खान को रखा है। ब्रैड हॉग ने अपनी टीम में तीन तेज गेंदबाजों में  जसप्रीत बुमराह, हर्षल पटेल और मोहम्मद शमी का चुनाव किया है।

Sunil GavaskarIPL के फाइनल में Shubman Gill ने रचा इतिहास, किया ये बड़ा कारनामा

IPL 2022: “ये जीतना मेरा सपना है चाहे कुछ भी हो जाए”, Hardik Pandya ने IPL के बाद अब इस ट्रॉफी पर जमाई नजरें

ब्रैड हॉग ने अपनी चुनी  इलेवन में  उन खिलाड़ियों को  प्रमुखता से जगह दी है जिन्होंने  15 वें सीजन के तहत  दमदार प्रदर्शन करते हुए अपने आपको प्रभावित किया। ब्रैड  हॉग ने युजवेंद्र चहल को  बेस्ट इलेवन में ना चुनकर चौंकाया है क्योंकि  चहल  आईपीएल 2022 सीजन में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज रहे हैं।

IPL0--1--11

Share this story