Samachar Nama
×

IPL के फाइनल में Shubman Gill ने रचा इतिहास, किया ये बड़ा कारनामा

Shubman Gill IPL 202211111111111

क्रिकेट न्यूज़ डेस्क।। गुजरात टाइटंस को खिताब दिलाने में शुभमन गिल ने बड़ी भूमिका निभाई। शुभमन गिल ने  राजस्थान रॉयल्स के  खिलाफ  फाइनल मैच में शानदार पारी खेलकर गुजरात टाइटंस को  जीत दिलाई।शुभमन गिल ने फाइनल मैच  में   शानदार प्रदर्शन करके इतिहास  रचा है। शुभमन गिल ने छक्का जड़कर  गुजरात टाइटंस को जीत दिलाई।
IPL 2022 में धमाकेदार प्रदर्शन करने वाला ये धाकड़ खिलाड़ी बुरी तरह है दुखी, जानिए आखिर क्यों
 

Shubman Gill IPL 2022111111.GIF

 फाइनल मैच में  शुभमन गिल ने     43 गेंदों में 3 चौके और एक मात्र छक्के की बदौलत नाबाद 45 रन  बनाए।गिल की ये  पारी थी जिसके दम पर गुजरात की  टीम जीतने सफल रही । शुभमन गिल  ने इस सीजन में 16 मैचों की 16 पारियों में कुल 483 रन बनाए , जिसमें   4  अर्धशतक  शामिल थे ।वे गुजरात के लिए  दूसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज थे। गुजरात टाइटंस के लिए  हार्दिक पांड्या ने  487और  शुभमन गिल ने  483 रन बनाए और डेविड मिलर ने   481 रन बनाए।

Hardik Pandya को Team India का कप्तान बनाना चाहता है ये दिग्गज, दिया बड़ा बयान

Shubman Gill IPL 2022111111.GIF

गौरतलब हो कि शुभमन गिल को  गुजरात टाइटंस ने  ड्राफ्ट किया  था।गुजरात ने   शुभमन गिल पर बड़ी  रकम दांव पर लगाई थी । टूर्नामेंट के शुरुआती मैच में  शुभमन गिल जब फ्लॉप हुए थे तो यह बात उठने लगी थी कि गुजरात ने   शुभमन गिल को अपने साथ जोड़कर क्या सही किया ।

IPL 2022 की खिताब विजेता गुजरात टाइटंस अहमदाबाद में रोड के साथ मनाएगी जीत का जश्न

पर आईपीएल 2022 के  खिताब  मैच में शुभमन गिल ने अपनी  उपयोगिता साबित कर दी। गुजरात  टाइटंस ने  राजस्थान रॉयल्स को फाइनल मैच में   7 विकेटसे करारी  मात दी । गुजरात ने डेब्यू सीजन के  तहत खिताब जीतकर इतिहास रचा है। गुजरात टाइटंस की जीत में  शुभमन गिल समेत तमाम  खिलाड़ियों  के  अहम प्रदर्शन का योगदान रहा।

Share this story