Samachar Nama
×

IPL 2022 की खिताब विजेता गुजरात टाइटंस अहमदाबाद में रोड के साथ मनाएगी जीत का जश्न
 

GT

क्रिकेट न्यूज़ डेस्क।। आईपीएल 2022  का खिताब जीतकर  गुजरात टाइटंस ने इतिहास रचा है ।  हार्दिक पांड्या की अगुवाई वाली  गुजरात टाइटंस डेब्यू सीजन के तहत खिताब जीतने वाली टीम बनी  है।ख़बर है कि आईपीएल की नई चैंपियन गुजरात टाइटंस अपनी जीत का   जश्न सोमवार को  अहमदाबाद में रोड़  शो के जरिए  मनाएगी। ट्रॉफी  के साथ टीम ने बस टूर का प्लान किया है  ।

Gujarat Titans के खिताब जीतने के बावजूद खतरे में पड़ा  इस खिलाड़ी का IPL करियर 

और वह अपने तमाम फैंस ओर स्पोर्ट्स को शुक्रिया  अदा करना चाहते हैं ।अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खिताबी मैच खेला गया,  जहां गुजरात टाइटंस ने रविवार को राजस्थान रॉयल्स पर  7 विकेट से जीत दर्ज कर अपने डेब्यू सीजन में खिताब  जीता ।गुजरात की जीत के हीरो  हार्दिक पांड्या रहे जिन्होने  गेंदबाजी में तीन विकेट लेने के साथ 34 रनों की अहम पारी खेली थी । हार्दिक पांड्या ने मुकाबले में  ऑलराउंडर प्रदर्शन किया  जिसके चलते उन्हें मैन ऑफ द मैच चुना गया।

IND VS SA  BCCI  ने लिया बड़ा फैसला, भारतीय खिलाड़ियों को मिली बड़ी खु़शख़बरी

IPL 2022 RCB vs GT00---113331111111111111.GIF

गुजरात टाइटंस  ने अपने  इस रोड शो की जानकारी अपने ट्विटर अकाउंट के जरिए दी ।एएनआई की खबर की माने तो यह रोड शो उस्मानपुरा रिवरफ्रंट से शुरू होगा और विश्वकुंज रिवरफ्रंट पर खत्म होगा। बता दें कि  हार्दिक पांड्या  ने खिताब जीतने के साथ  ही बतौर कप्तान इतिहास रचा है।

IPL 2022 ये तीन बड़े कारण, जानिए क्यों गुजरात टाइटंस डेब्यू सीजन में जीता खिताब
 

csk v gt--1----1

बता दें कि हार्दिक पांड्या  आईपीएल  इतिहास के तीसरे ऐसे कप्तान बन गए हैं  जिन्होंने बतौर कप्तान डेब्यू  सीजन में ही  आईपीएल खिताब जीता है । उनसे पहले शेन वॉर्न   और रोहित शर्मा यह कमाल कर चुके हैं ।गुजरात के  खिताब जीतते ही पांच साल बाद आईपीएल को नया चैंपियन मिल गया है।

IPL 2022 CSK VS GT-112211155.GIF

Share this story