Samachar Nama
×

IND VS SA  BCCI  ने लिया बड़ा फैसला, भारतीय खिलाड़ियों को मिली बड़ी खु़शख़बरी
 

ind vs sa t20 series 20221111111111111

क्रिकेट  न्यूज़ डेस्क।।।  आईपीएल 2022 के बाद भारतीय टीम  दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ  पांच टी 20मैचों की सीरीज खेलने वाली है।  9जून से शुरु होने वाली टी  20 सीरीज से पहले भारतीय खिलाड़ियों को खुशख़बरी मिली है। बीसीसीआई ने जानकारी दी है कि भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच होने वाली   सीरीज  बिना बायो बबल के ही खेली जाएगी।

IPL 2022 ये तीन बड़े कारण, जानिए क्यों गुजरात टाइटंस डेब्यू सीजन में जीता खिताब

एक वेबसाइट को दिए  इंटरव्यू में   बीसीसीआई के सचिव जय शाह ने कहा कि यदि मैं गलत नहीं  हूं  तो  आईपीएल 2022 बायो -बबल  के तहत खेला जाने वाला आखिरी लीग था। वैसे दक्षिण अफ्रीका  सीरीज के दौरान खिलाड़ियों का कोरोना टेस्ट जरूर कराया जाएगा  लेकिन कोई  बायो बबल नहीं होगा । बीसीसीआई के इस कदम से खिलाड़ियों को काफी राहत मिलेगी क्योंकि  पिछले कुछ महीनों से उन्हें लगातार बायो -बबल के कड़े नियमों का पालन करना पड़ रहा है।

IPL 2022 टूर्नामेंट में बुरी तरह फ्लॉप रहे ये  भारतीय दिग्गज, बढ़ गई Team India की टेंशन

जिसके कारण काफी खिलाड़ियों को मानसिक थकान हुई है और कई खिलाड़ी इस दौरान बीच टूर्नामेंट से बाहर भी हुए हैं।  भारत के लिए   दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ होने वाली टी 20 सीरीज काफी अहम रहने वाली  है, वो भी  इस साल होने वाले टी 20 विश्वकप को ध्यान में रखते हुए।

IPL के  खत्म होने के बाद Team India का सामना होगा SA से, जानिए सीरीज का Full Schedule

भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच होने वाली पांच टी 20 मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला 9 जून को दिल्ली में और दूसरा मुकाबला  19 जून  बैंगलुरु में होगा।बता दें  कि इस टी 20सीरीज से ट कोहली, रोहित शर्मा और जसप्रीत बुमराह जैसे खिलाड़ियों को आराम दिया गया है।टी 20 सीरीज के लिए कप्तान केएल राहुल को सौंपी गई है।कई युवा खिलाड़ियों को भी मौका दिया गया है।

Share this story