Samachar Nama
×

IPL के  खत्म होने के बाद Team India का सामना होगा SA से, जानिए सीरीज का Full Schedule
 

IPL के खत्म होने के बाद Team India का सामना होगा SA से, जानिए सीरीज का Full Schedule

 क्रिकेट न्यूज़ डेस्क।। आईपीएल 2022 का समापन हो गया । टूर्नामेंट में गुजरात टाइटंस ने  खिताब अपने नाम कर लिया । आईपीएल के बाद  अब भारतीय खिलाड़ियों का ध्यान अंतर्राष्ट्रीय  क्रिकेट पर रहने वाला है । टीम इंडिया    9 जून से    पांच टी 20 मैचों की सीरीज खेलने वाली है।

IPL 2022 के बाद अब ये ट्रॉफी जीतना चाहते हैं Hardik Pandya, जानकर फैंस होंगे खुश
 


 इस साल होने वाले टी 20 विश्व कप  के लिहाज से  यह  सीरीज काफी अहम रहने वाली है । भारत और  दक्षिण अफ्रीका के बीच होने वाले टी 20 सीरीज के शेड्यूल की बात की जाए  तो पहला टी 20 मैच    दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में   9 जून को   खेला जाएगा।वहीं दूसरा टी 20 मैच    12 जून को  बाराबती  स्टेडियम  कटक में खेला जाएगा। तीसरा टी 20 मैच   14जून को विशाखापत्तनम के  वीडीसीए क्रिकेट स्टेडियम  में खेला जाएगा।

IPL फाइनल में Ashwin के नाम दर्ज हुआ शर्मनाक रिकॉर्ड, इस सूची में बनाई जगह

चौथा टी 20 मैच  17 जून को राजकोट के   सौराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम   में खेला जाएगा। वहीं पांचवां टी 20 मैच  19 जून को  बैंगलुरु  के एम चिन्नास्वामी  स्टेडियम में खेला जाएगा। टी 20 सीरीज के लिए  18 सदस्यीय टी 20 टीम का ऐलान कर दिया गया है ।

IPL 2022 Ashish Nehra के नाम दर्ज हुआ स्पेशल रिकॉर्ड, ऐसा करने वाले बने पहले भारतीय

IND VS SA

टी 20 सीरीज से जहां  सीनियर खिलाड़ियों  को आराम दिया गया है जबकि युवा  को   मौके दिए गए हैं।   टी 20 सीरीज  के लिए कप्तानी केएल राहुल को सौंपी गई है, जबकि ऋषभ पत  उपकप्तान और विकेटकीपर होंगे।   विराट कोहली,  रोहित शर्मा, जसप्रीत बुमराह इस सीजका हिस्सा नहीं होंगे।युवा  खिलाड़ियों में उमरान मलिक, अर्शदीप सिंह और  आवेश खान नए नाम हैं।वहीं   दिग्गज दिनेश कार्तिक  और ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या की भी  इस सीरीज से  भारतीय टीम में वापसी हुई है।

team india

टी 20 सीरीज  का शेड्यूल --

पहला टी20: 9 जून, अरुण जेटली स्टेडियम, दिल्ली
दूसरा टी20: 12 जून, बाराबती स्टेडियम, कटक
तीसरा टी20: 14 जून, वीडीसीए क्रिकेट स्टेडियम, विशाखापत्तनम
चौथा टी20: 17 जून, सौराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम, राजकोट
पांचवां टी20: 19 जून, एम.चिन्नास्वामी स्टेडियम, बेंगलुरु

टी20 सीरीज के लिए भारतीय टीम: केएल राहुल (कप्तान), ऋतुराज गायकवाड़, ईशान किशन, दीपक हुड्डा, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत (उपकप्तान एवं विकेटकीपर), दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, वेंकटेश अय्यर, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, अक्षर पटेल, रवि बिश्नोई, भुवनेश्वर कुमार, हर्षल पटेल, अवेश खान, अर्शदीप सिंह, उमरान मलिक.
 

Share this story