Samachar Nama
×

IPL 2022 Ashish Nehra के नाम दर्ज हुआ स्पेशल रिकॉर्ड, ऐसा करने वाले बने पहले भारतीय

Ashish Nehra

क्रिकेट न्यूज़ डेस्क।।  आईपीएल 2022 में  गुजरात टाइटंस  ने खिताब अपने  नाम किया।गुजरात ने फाइनल मैच के तहत  राजस्थान रॉयल्स को मात देकर ट्रॉफी  अपने नाम की । गुजरात टाइटंस के कप्तान इस सीजन हार्दिक पांड्या रहे जबकि   हेड कोच    पूर्व तेज गेंदबाज  आशीष नेहरा रहे हैं।  गुजरात टाइटंस के  खिताब जीतने के साथ ही  बतौर  कोच  आशीष नेहरा ने बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम किया है।  

IPL 2022 में इन बल्लेबाजों ने जड़े सबसे ज्यादा छक्के,देखें  टॉप 5 की लिस्ट यहां

बता दें बतौर कप्तान हार्दिक पांड्या और कोच के रूप में आशीष नेहरा की जोड़ी हिट रही।आशीष नेहरा के लिए बतौर हेड कोच यह  पहला आईपीएल था। आशीष नेहरा आईपीएल के इतिहास में  पहले भारतीय हेड कोच बने हैं जिसने अपनी टीम को आईपीएल की ट्रॉफी जितवाई है ।इ ससीजन से पहले  खेले गए सभी सीजन में  टीमों के हेड कोच विदेशी थे।आईपीएल में अब तक मुंबई इंडियंस ने  पांच बार खिताब जीता है और  इन सभी सीजन में टीम के हेड  कोच महेला जयवर्धने रहे हैं ।

Sidhu Moose Wala की मौत से शोक में डूबा खेल जगत, युवराज से लेकर धवन तक ने ऐसे दी श्रद्धांजलि

स्टीफन फ्लेमिंग भी बतौर हेड कोच चेन्नई सुपरकिंग्स को  4 खिताब दिला चुके हैं। ट्रेवर  बेलिस दो बार    आईपीएल की ट्रॉफी हेड कोच के रूप  में जीत चुके हैं।  टॉम मूडी, रिकी पोंटिंग, जॉन राइट, डैरेन लेहमैन और शेन वॉर्न ने एक-एक बार आईपीएल का खिताब जीता है ।

IPL 2022 में इन 5 गेंदबाजों ने चटकाए सबसे ज्यादा विकेट, जानिए किसके नाम हुई Purple Cap

खिताब जीतने वाले कोचों में भारतीय के रूप में आशीष नेहरा की एंट्री हो गई है।  गुजरात टाइटंस ने आईपीएल 2022 सीजन के तहत  शानदार प्रदर्शन किया ।लीग स्टेज में  14 मैचों में से 10 जीते और प्लेऑफ के लिए क्वालिफाई किया । गुजरात  टाइटंसने पहले क्वालिफायर मैच में  राजस्थान को हराया, वहीं इसके बाद फाइनल मैच में  भी राजस्थान को ही मात   दी ।

Share this story