Samachar Nama
×

अब इस भारतीय दिग्गज ने कहा- Hardik Pandya बन सकते हैं Team India के कप्तान
 

h

क्रिकेट न्यूज़ डेस्क।।   गुजरात  टाइटंस को  आईपीएल  2022 का खिताब दिलाने के बाद  हार्दिक  पांड्या चर्चा में हैं। हार्दिक पांड्या की कप्तानी की मुरीद दिग्गज खिलाड़ी भी हो गए हैं। इंग्लैंड के पूर्व  कप्तान माइकल वॉन ने  भविष्य में भारतीय टीम को कप्तान बनाने की वकालत की थी ।
 

Sunil GavaskarIPL के फाइनल में Shubman Gill ने रचा इतिहास, किया ये बड़ा कारनामा
 

IPL 2022: Hardik Pandya के खेल से बेहद खुश Sunil Gavaskar, कहा- ‘कप्तानी ने उन्हें बेहतर खिलाड़ी बनाया’

अब दिग्गज  सुनील गावस्कर ने  भी बड़ा बयान देते हुए कहा कि  सुनील गावस्कर     भविष्य में भारतीय टीम के कप्तान बन  सकते हैं ।सुनील गावस्कर  का मानना है कि  यह स्टार ऑलराउंडर निकट भविष्य में भारतीय टीम   का कप्तान बन सकता है। हार्दिक पांड्या ने   आईपीएल में अपने कप्तानी के डेब्यू सीजन और टीम के  डेब्यू सीजन में  शानदार  नेतृत्व करके      खिताब जीता है।

IPL 2022 में धमाकेदार प्रदर्शन करने वाला ये धाकड़ खिलाड़ी बुरी तरह है दुखी, जानिए आखिर क्यों
 

Sunil Gavaskar ने BCCI को सीरीज हारने पर जमकर लताडा, कहा- “KL Rahul को कप्तान बनाना भारत की सबसे बड़ी भूल” 

गुजरात टाइटंस ने  आईपीएल 2022  में  पहला सीजन खेला और   फाइनल मैच में राजस्थान रॉयल्स को मात देकर इतिहास  रच दिया। हार्दिक पांड्या को लेकर सुनील गावस्कर   ने स्टार स्पोर्ट्स पर  कहा,हां   निश्चित तौर पर। यह सिर्फ  मेरा आकलन नहीं बल्कि सभी का  आकलन है ।  यह उसके खेल का ऐसा   पहलू था जिसके बारे में  किसी  को  अधिक जानकारी नहीं  थी ।

Hardik Pandya को Team India का कप्तान बनाना चाहता है ये दिग्गज, दिया बड़ा बयान

IPL 2022: “वो सिर्फ दिखावा कर रहा है, ठीक से तो भाग भी नहीं पा रहा”, दिग्गज का फूटा Hardik Pandya की फिटनेस पर गुस्सा

जब आपके अंदर से नेतृत्व  क्षमता होती है तो निकट भविष्य  में भारतीय राष्ट्रीय टीम की  कप्तानी के सम्मान का रास्ता  स्वत: ही खुल जाता है। गावस्कर ने यह भी कहा ,  यह रोमांचक है ,तीन या चार और नाम दौड़ में हैं ।मैं  मैं यह नहीं कहूंगा कि अगला वही (हार्दिक पांड्या ) होगा लेकिन चयन समिति के पास विकल्प होना शानदार है।मौजूदा समय में   रोहित शर्मा भारतीय टीम के कप्तान  हैं, जिन्हें विराट कोहली के बाद टीम की कप्तानी मिली है।

IPL 2022 GT vs LSG: 'आज हमारा प्लान चिल मारने का था', GT को प्लेऑफ में पहुंचाने के बाद कप्तान Hardik Pandya ने दिया बडा बयान

Share this story