Samachar Nama
×

IPL 2022 में खिलाड़ी ही नहीं बल्कि ग्राउंड्समैन पर भी हुई धनवर्षा, मिलेंगे इतने करोड़ रुपये
 

IPL0--1--111111111111

क्रिकेट न्यूज़ डेस्क।। आईपीएल 2022 में  खिलाड़ियों पर धनवर्षा तो हुई है साथ ही  ग्राउंड्समैन को  पुरस्कार देने की  घोषणा  बीसीसीआई  द्वारा की गई है। आईपीएल 2022 में इस्तेमाल हुए छह मैदानों के लिए ग्राउंड्समैन को बीसीसीआई ने   पुरस्कार देने की  घोषणा की है। बता दें कि  गुजरात टाइटंस ने  फाइनल में  राजस्थान रॉयल्स को  7 विकेट से मात देकर खिताब जीता है।

कंगारू दिग्गज Brad Hogg ने चुनी  IPL 2022 की बेस्ट इलेवन,  जानें किन्हें दी जगह

बीसीसीआई के सचिव जय शाह ने  ट्वीट करते हुए लिखा, मुझे उन व्यक्तियों  के लिए एक करोड़   25 लाख रुपए  का पुरस्कार  घोषित करने की खुशी है , जिन्होंने टाटा  आईपीएल 2022  के दौरान हमें  सर्वश्रेष्ठ मुकाबले दिए। गुमनाम नायक: इस सत्र में आईपीएल के छह स्थलों के क्यूरेटर और मैदानकर्मी ।

IND VS SA T20 सीरीज के लिए कब तक जुटेगी Team India, आई बड़ी अपडेट

 जय शाह ने  बताया कि  बीसीसीआई ने सीसीआई, डीवाई पाटिल और पुणे के एमसीए स्टेडियम  के  क्यूरेटर  और मैदान कर्मियों के लिए 25-25 लाख और ईडन गार्डन्स तथा नरेंद्र मोदी स्टेडियम के लिए 12 लाख 50 हजार।यह पहला मौका  है जब  बीसीसीआई    मैदानकर्मियों को प्रोत्साहन राशि के रूप में   इतनी राशि दे रहा है।आईपीएल 2022 में  लीग स्टेज के सभी मैच  पुणे  और मुंबई के मैदान पर खेले गए ।

अब इस भारतीय दिग्गज ने कहा- Hardik Pandya बन सकते हैं Team India के कप्तान

वहीं प्लेऑफ और फाइनल मैचों का आयोजन  कोलकाता के ईडन गार्डन्स मैदान  और अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में हुआ।आईपीएल 2022  में दस टीमों ने भाग लिया । इस सीजन के तहत 74 मैच खेले गए। पिछले दो सीजन कोरोना  से प्रभावित रहे थे और इससे बीसीसीआई को नुकसान हुआ था लेकिन आईपीएल 2022 का  दस टीमों के साथसफल आयोजन हो रहा है।ऐसे में  बीसीसीआी के लिए   यह बहुत बड़ी सफलता है।

 

Share this story