Samachar Nama
×

टीम इंडिया के 1000वें वनडे मैच से पहले Sachin Tendulkar ने दिया खास संदेश, जानिए क्या कहा
 

sachin Tendulkar-1-1

क्रिकेट न्यूज़ डेस्क।। भारतीय टीम वेस्टइंडीज के  खिलाफ 1000 वां वनडे मैच खेलने वाली है । भारत और वेस्टइंडीज के बीच सीरीज का पहला वनडे मैच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में 6 फरवरी को खेला जाएगा।   भारत के  1000 वें वनडे मैच से पहले  क्रिकेट के भगवान सचिन तेंदुलकर ने खास  संदेश दिया है।

इस दिग्गज ने पाकिस्तान के Mohammed Rizwan  की तुलना MS Dhoni से की, कही ये बड़ी बात
 


इन 5 दिग्गज बल्लेबाजों को किया सबसे ज्यादा बार Sachin Tendulkar ने OUT

बता दें कि भारत  के  1000 वें वनडे मैच में से  सचिन तेंदुलकर ने  463 मैच खेले हैं।  सचिन ने   भारत के 1000 वें वनडे मैच से पहले कहा , मैं पूरी तरह से सहमत हूं कि मेरे सपना भारत के लिए टेस्ट क्रिकेट खेलना था। सिर्फ यही बात मेरे दिमाग में थी और इसी के साथ वनडे आए लेकिन उस युग में जब  आप बच्चे थे तो  आप वनडे का सपना नहीं देखते थे।

IND vs WI पहले वनडे के लिए Team India ने जमकर किया अभ्यास, विराट ने भी बहाया पसीना 

30 years earlier when the people first put eyes on Tendulkar

साथ ही उन्होंने कहा , वनडे में हाइप 1996 विश्व कप में हुई थी तब सबसे बड़ा बदलाव  हुआ था।इससे पहले 1983  हो गया था और  वह अद्भुत था। हां  तब स्टेडियम  पूरे  भरे थे लेकिन 1996 विश्व कप के बाद चीजें बदलनी शुरु हो गई  थीं और बदलाव दिखने लगे थे ।मैंने उन बदलावों का अनुभव किया और वनडे को नया आयाम मिला। 

IND Vs WI कोरोना पॉजिटिव हुए Shreyas Iyer की जगह प्लेइंग  XI इस खिलाड़ी को मौका मिलना तय 

‘अर्श से फर्श तक’ हुआ 1 साल में इस Team India का ये बदकिस्मत खिलाड़ी का करियर बर्बाद

बता दें कि सचिन तेंदुलकर  ऐसे खिलाड़ी हैं जो भारत के 200वें, 300वें, 400वें, 500वें, 600वें, 700वें और 800वें वनडे में खेल चुके हैं। बता दें कि  सचिन तेंदुलकर ने  और भी कई बातें  कही हैं।सचिन तेंदुलकर वनडे  प्रारूप के सफल  खिलाड़ी रहे हैं।उनके नाम सबसे ज्यादा 49 शतक और 18 हजार  से ज्यादा रन  दर्ज हैं।भारत अपने एक हजार वे वनडे मैच को    वेस्टइंडीज के खिलाफ जीत के  साथ यादगार बनाना चाहेगी।

IND VS WI सीरीज के लिए Team India में शामिल हुआ यह घातक ऑलराउंडर, वेस्टइंडीज की अब खैर नहीं

Share this story