Samachar Nama
×

CSK के लिए 10 साल और खेलेंगे Ravindra Jadeja, ऐसे हुआ बड़ा खुलासा 

ravindra jadeja ipl -6.jpg

 क्रिकेट न्यूज़ डेस्क।। स्टार  ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा लंबे वक्त से चेन्नई सुपरकिंग्स का  हिस्सा हैं। चेन्नई सुपरकिंग्स के साथ जुड़े हुए रविंद्र जडेजा को  10 साल पूरे हो गए हैं।  फ्रेंचाइजी ने   10 साल पूरे होने पर   जडेजा की तस्वीर शेयर की , ऑलराउंडर ने भी इस बार ऐसा कमेंट किया है जिससे  जाहिर होता है कि वह इस फ्रेंचाइजी के  साथ 10 साल  और जुड़े रहेंगे।

​​​​​​IND VS WI पहले वनडे मैच में कौन होगा Rohit Sharma का ओपनिंग पार्टनर, ये  खिलाड़ी है दावेदार

 

jadeja 1--1बता दें कि रविंद्र जडेजा  2008 में 2009 में राजस्थान रॉयल्स के साथ खेले थे। उसके बाद  2012  में रविंद्र जडेजा को चेन्नई सुपरकिंग्स टीम ने अपने साथ जोड़ा था।आईपीएल रिटेंशन में सीएसके टीम ने उन्हें 16 करोड़ रुपए देकर अपने साथ रिटेन किया है ।   चेन्नई सुपरकिंग्स ने रविंद्र जडेजा  के जुड़ने के साथ वाली   और 10 साल बाद  की फोटो  डालकर ट्वीट किया है ।

 ऑस्ट्रेलिया  के कोच पद से Justin Langer ने दिया  इस्तीफा , जानिए आखिर क्या रही वजह
 

jadeja 1--1

सुपर जड्डू के दस साल  इस पर रविंद्र जडेजा ने मजेदार अंदाज में रिप्लाई करते हुए लिखा है कि अभी 10 साल  और होंगे। बता दें कि  रविंद्र जडेजा    बहुत ही घातक   ऑलराउंडर हैं और उनकी फूर्ती मैदान पर देखने को मिलती है । जडेजा  डेथ ओवर्स में  आतिशी बल्लेबाजी के लिए  भी जाने जाते हैं।

IND VS WI Virat Kohli पहले ही वनडे मैच में रचेंगे इतिहास, 6 रन बनाते ही कर देंगे बड़ा कारनामा 
 

jadeja 1--1

आईपीएल 2021 में उन्होंने   हर्षल पटेल के  एक ओवर में  37 रन  तक बना डाले थे ।महेंद्र सिंह धोनी के बाद कप्तानी  बनने की लिस्ट में उनका  नाम सबसे पहले आता है। रविंद्र जडेजा   का आईपीएल 2022 में भी जलवा देखने को मिलेगा।मौजूदा समय में   चेन्नई सुपरकिंग्स के सबसे  अहम खिलाड़ियों में से एक  रविंद्र जडेजा हैं।


 

Share this story