IND VS WI पहले वनडे मैच में कौन होगा Rohit Sharma का ओपनिंग पार्टनर, ये खिलाड़ी है दावेदार
क्रिकेट न्यूज़ड डेस्क।। वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे सीरीज से पहले भारतीय टीम के कुछ खिलाड़ी कोरोना पॉजिटिव निकल आए। इन खिलाड़ियों में शिखर धवन का नाम भी शामिल रहा है। धवन के कोरोना की चपेट में आने के बाद सवाल है कि रोहित शर्मा के साथ पहले वनडे मैच में कौन सा खिलाड़ी ओपनिंग करेगा।
ऑस्ट्रेलिया के कोच पद से Justin Langer ने दिया इस्तीफा , जानिए आखिर क्या रही वजह

बता दें कि कुछ खिलाड़िुयों को कोरोना पॉजिटिव होने के बाद बीसीसीआई ने मयंक अग्रवाल और ईशान किशन को भारतीय वनडे टीम में शामिल किया है। ये दोनों खिलाड़ी ऐसे हैं जो रोहित शर्मा के साथ ओपनिंग करते हुए नजर आ सकते हैं। वैसे तो भारतीय टीम के पास केएल राहुल भी ओपनिंग का एक विकल्प हैं लेकिन वह अपनी बहन की शादी की वजह से पहले वनडे मैच के तहत नहीं खेल पाएंगे।
IND VS WI Virat Kohli पहले ही वनडे मैच में रचेंगे इतिहास, 6 रन बनाते ही कर देंगे बड़ा कारनामा

ऐसे में भारत को पहले वनडे मैच के तहत नई ओपनिंग जोड़ी उतारनी होगी। रोहित शर्मा के साथ मयंक अग्रवाल ओपनिंग करते हुए नजर सकते हैं, लेकिन दाएं और बाएं कॉम्बिनेशनल को लेकर चलते हैं तो ईशान किशन को ओपनिंग में उतारा जा सकता है।
IND VS WI वनडे सीरीज में कप्तान Rohit Sharma को खलेगी इस घातक प्लेयर की कमी

मयंक अग्रवाल टेस्ट प्रारूप में भारत के लिए नियमित सलामी बल्लेबाज हैं और ऐसे में उन्हें इस भूमिका में ढ़ाहलने में मुश्किलात नहीं आएगी। वहीं ईशान किशन भी ऐसे खिलाड़ी हैं जो भारत के लिए ओपनिंग कर चुके हैं। ऐसे में वह इस बार भी इस भूमिका को निभा सकते हैं। पहले ही वनडे मैच के तहत प्लेइंग इलेवन चुनने की चुनौती भारतीय टीम के सामने रहने वाली है, क्योंकि कई महत्वपूर्ण खिलाड़ी भारतीय टीम से बाहर हो जो चुके हैं।


