Samachar Nama
×

IND VS WI Virat Kohli पहले ही वनडे मैच में रचेंगे इतिहास, 6 रन बनाते ही कर देंगे बड़ा कारनामा 
 

Virat Kohli पर Sourav Ganguly दक्षिण अफ्रीका दौरे से पहले से पहले ही लेना चाहते थे ये बड़ा एक्शन, सामने आई कप्तानी छोड़ने की ये बड़ी वजह 

क्रिकेट न्यूज़ डेस्क।।  वेस्टइंडीज के  खिलाफ पहले वनडे मैच में ही विराट कोहली के पास  इतिहास  रचने का मौका होगा। कोहली  अपने नाम विराट  रिकॉर्ड कर  सकते हैं। वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे मैच में सबकी निगाहें  विराट कोहली पर होंगी, जो सचिन तेंदुलकर का बड़ा रिकॉर्ड तोड़ सकते हैं।

IND VS WI  वनडे सीरीज में कप्तान Rohit Sharma को खलेगी इस घातक प्लेयर की कमी


IND vs SA के मैच में Virat Kholi के कप्तानी छोड़ने के बाद फैंस मिस कर रहे उनका अग्रेशन, बदला अंदाज देखकर......

विराट कोहली अगर पहले वनडे मैच में   6 रन बनाने में सफल हो जाते हैं तो तेंदुलकर का बड़ा रिकॉर्ड तोड़ सकते हैं।विराट  भारतीय धरती पर पांच हजार रन बनाने वाले  दूसरे बल्लेबाज बन जाएंगे। उनसे पहले ये कारनामा सिर्फ   सचिन तेंदुलकर ने ही किया है ।   सचिन ने  164 मैचों  की 160 पारियों में 6976 रन बनाए हैं।

IND VS WI पहले वनडे में इन 11 खिलाड़ियों के साथ मैदान पर उतर सकती है टीम इंडिया 

Virat Kohli odi 1

बता दें कि सचिन ने  भारतीय धरती पर  पांच हजार रन बनाने के लिए  121 पारियां ली थीं। वह  अगर वेस्टइंडीज के  खिलाफ विराट  6 रन और बना लेते हैं  वह  सिर्फ  96 पारियों में  पांच  हजार रन बना लेंगे और सचिन के रिकॉर्ड  को तोड़ देंगे। बता दें कि कोहली ने भारतीय सरजमीं पर 98 मैच खेले हैं।

IND vs ENG, U19 World Cup Final खिताबी मैच में इंग्लैंड के खिलाफ ये प्लेइंग XI उतार सकता है भारत 

Virat Kohli odi 1

और इसकी  95 पारियों में  4994 रन बनाए हैं। बता दें कि टी 20 की कप्तानी छोड़ने के बाद कोहली ने टेस्ट और वनडे की कप्तानी भी छोड़ दी है । जिसके बाद टीम इंडिया  का नया कप्तान रोहित शर्मा को बनाया गया है।ऐसे में कोहली पहली बार रोहित शर्मा की कप्तानी में खेलते हुए नजर आएंगे।ऐसे में ये देखना दिलचस्प  रहेगा कि दोनों खिलाड़ी किस तरह से अपनी नई  जिम्मेदारी को  निभाते हैं। विराट कोहली से लंबे वक्त से शतक की  उम्मीद की जा रही है।

Virat Kohli odi 1

Share this story