क्रिकेट न्यूज़ डेस्क।। भारत और वेस्टइंडीज के बीच 6 फरवरी से तीन वनडे मैचों की सीरीज खेली जाएगी। वनडे सीरीज से पहले टीम इंडिया मुश्किल में हैं क्योंकि कई खिलाड़ी कोरोना पॉजिटिव निकल आए हैं। माना जा रहा है कि कप्तान रोहित शर्मा को एक घातक ऑलराउंडर कमी खलेगी।
IND VS WI पहले वनडे में इन 11 खिलाड़ियों के साथ मैदान पर उतर सकती है टीम इंडिया

बता दें कि रविंद्र जडेजा चोट की वजह से वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे सीरीज का हिस्सा नहीं है। इससे पहले वह दक्षिण अफ्रीका दौरे से भी बाहर रहे थे । रविंद्र जडेजा ऐसे प्लेयर हैं जो टीम के लिए बल्लेबाजी, गेंदबाजी और फील्डिंग में योगदान देते हैं। उनकी फुर्ती मैदान पर देखते ही बनती है।
IND vs ENG, U19 World Cup Final खिताबी मैच में इंग्लैंड के खिलाफ ये प्लेइंग XI उतार सकता है भारत

और वह गेंद को विकेट पर इस तरीके से फेंकते हैं जैसे कोई निशानेबाज निशाना लगा रहा हो।ऐसे में टीम इंडिया को इस साल ऑलराउंडर की कमी खल सकती है। रविंद्र जडेजा की जगह टीम में शार्दुल ठाकुर और दीपक चाहर को जगह मिली है। इन दोनों ही प्लेयर्स के पास वनडे मैच खेलने का अनुभव है।
टीम इंडिया के 1000वें वनडे मैच से पहले Sachin Tendulkar ने दिया खास संदेश, जानिए क्या कहा

लेकिन क्या यह रविंद्र जडेजा की भरपाई कर पाएंगे , कुछ कहा नहीं जा सकता है । शार्दुल ठाकुर ने 17 वनडे और दीपक चाहर ने 6 वनडे मैच ही खेले हैं। वहीं रविंद्र जडेजा ने घरेलू मैदान पर वेस्टइंडीज के खिलाफ सबसे ज्यादा विकेट लिए हैं।उन्होंने 18 वनडे मैचों में 30 विकेट हासिल किए हैं। रविंद्र जडेजा की खतरनाक गेंदबाजी से वेस्टइंडीज के प्लेयर्स भी खौफ में नजर आते हैं। रविंद्र जडेजा अगर भारतीय टीम का हिस्सा तो वह वनडे सीरीज के तहत टीम के तीनों विभाग गेंदबाजी, बल्लेबाजी और फील्डिंग को मजबूत करने का काम करते ।


