Samachar Nama
×

IND VS WI पहले वनडे में इन 11 खिलाड़ियों के साथ मैदान पर उतर सकती है टीम इंडिया 
 

ind

क्रिकेट न्यूज़  डेस्क।।  भारत और वेस्टइंडीज के बीच तीन वनडे मैचों की  शुरुआत होने जा रही है ।  सीरीज का पहला मैच 6 फरवरी को खेला जाएगा। सीरीज के शुरु होने से पहले भारतीय टीम  मुश्किल में फंसी है क्योंकि कुछ खिलाडी़  कोरोना पॉजिटिव निकल आए ।

IND vs ENG, U19 World Cup Final खिताबी मैच में इंग्लैंड के खिलाफ ये प्लेइंग XI उतार सकता है भारत 
 


IND vs WI पहले वनडे के लिए Team India ने जमकर किया अभ्यास, विराट ने भी बहाया पसीना

माना  जा रहा है कि  पहले वनडे मैच  के तहत कप्तान रोहित शर्मा के सामने प्लेइंग इलेवन चुनने की चुनौती रहने वाली है। बता दें कि   श्रेयस  अय्यर, शिखर धवन और रितुराज  गायकवाड़ के कोरोना पॉजिटिव होने के बाद भारतीय टीम में   मयंक अग्रवाल और ईशान किशन की  एंट्री हुई है।  

टीम इंडिया के 1000वें वनडे मैच से पहले Sachin Tendulkar ने दिया खास संदेश, जानिए क्या कहा    

IND vs WI ODI, Star Sports ने भारत बनाम वेस्टइंडीज श्रृंखला को बढ़ावा देने के लिए रोहित शर्मा की विशेषता वाला विशेष रैप जारी किया

भारत की संभावित प्लेइंग इलेवन की बात की जाए तो    रोहित  शर्मा के साथ मयंक अग्रवाल या फिर  ईशान किशन ओपनिंग कर  सकते हैं। वहीं नंबर तीन की जिम्मेदारी विराट कोहली के कंधों पर होगी।    नंबर चार पर सूर्यकुमार यादव खेलते  नजर आ सकते है। वहीं विकेटकीपर  बल्लेबाज के रूप में ऋषभ पंत को मौका मिलना तय है । वहीं दीपक  हुड्डा  भी प्लेइंग इलेवन का हिस्सा बन सकते हैं।  शार्दुल ठाकुर और  दीपक चाहर में  से किसी एक को मौका मिल सकता है।

इस दिग्गज ने पाकिस्तान के Mohammed Rizwan  की तुलना MS Dhoni से की, कही ये बड़ी बात

IND vs WI  ODI--11

वहीं वाशिंगटन सुंदर और     कुलदीप यादव में से  भी किसी एक को मौका मिलेगा।इसके अलावा तेज गेंदबाजों में प्रसिद्ध कृ्ष्णा और मोहम्मद सिराज मैदान पर उतर सकते हैं। स्पिनर के रूप में युजवेंद्र चहल कीजगह पक्की दिख रही है। बता दें कि   रोहित शर्मा चोट के बाद वापसी कर रहे हैं। वह पहली बार  टीम इंडिया के पूर्णकालिक कप्तान के रूप में मैदान पर उतरेंगे।भारतीय टीम  वनडे सीरीज का पहला मैच जीतकर बढ़त हासिल करना चाहेगी।

IND vs WI, पूर्व​ दिग्गज का बडा दावा, कहा रोहित के साथ सुरक्षित हाथों में हैं भारतीय क्रिकेट

संभावित 11: 

रोहित शर्मा, मयंक अग्रवाल/ईशान किशन, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, रिषभ पंत, दीपक हुडा, शार्दुल ठाकुर/दीपक चाहर, प्रसिद्ध कृष्णा, युजवेंद्र चहल, मो. सिराज, कुलदीप यादव/वाशिंगटन सुंदर। 

Share this story