IND vs ENG, U19 World Cup Final खिताबी मैच में इंग्लैंड के खिलाफ ये प्लेइंग XI उतार सकता है भारत
क्रिकेट न्यूज़ डेस्क।। अंडर -19 विश्व कप में शनिवार को फाइनल मैच के तहत भारत और इंग्लैंड के बीच भिड़ंत होगी। दोनों टीमें आज शाम को सर विवियन रिचर्ड्स स्टेडियम में एक-दूसरे का आमना -सामना करेंगी। भारत ने सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया को 96 रनों से मात देने का काम किया था,
टीम इंडिया के 1000वें वनडे मैच से पहले Sachin Tendulkar ने दिया खास संदेश, जानिए क्या कहा

वहीं इंग्लैंड की टीम अफगानिस्तान को मात देकर आई है। यश ढुल की कप्तानी वाली भारतीय टीम खिताब जीतने के लिए फाइनल मैच में इंग्लैंड के खिलाफ एक मजबूत प्लेइंग इलेवन उतारना चाहेगी। फाइनल तक पहुंचने में भारत के सभी खिलाड़ियों ने अपना योगदान दिया है। फाइनल मैच के तहत भारतीय खिलाड़ी मैच विनिंग प्रदर्शन करना चाहेंगे।
इस दिग्गज ने पाकिस्तान के Mohammed Rizwan की तुलना MS Dhoni से की, कही ये बड़ी बात

भारत ने अब तक चार बार खिताब जीता है और अब उसकी निगाहें पांचवें खिताब पर रहने वाली है। भारतीय टीम अंडर-19 विश्व कप में 2000, 2008, 2012 और 2018 में चैंपिनय बनी। भारतीय टीम ने सेमीफाइनल मैच में ऑस्ट्रेलिया को करारी मात दी थी ।
IND vs WI पहले वनडे के लिए Team India ने जमकर किया अभ्यास, विराट ने भी बहाया पसीना

यश ढुल विनिंग कॉम्बिनेशन से छेड़छाड़ ना करते हुए फाइनल में उतरना चाहेंगे। बता दें कि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सेमीफाइनल मैच में ही भारत को शुरु में ही पहला झटका लग गया था, लेकिन इसके बाद शेख रशीद और कप्तान यश ढुल ने तीसरे विकेट लिए 204 रन की साझेदारी करते हुए टीम को मजबूत स्कोर तक पहुंचाया।भारत के लिए यश ढुल ने शानदार शतकीय पारी खेली थी। टूर्नामेंट में यश ढुल 3 मैचों में 106 की औसत से 212 रन बना चुके हैं।इस दौरान उनके बल्ले से एक शतक और इतने ही अर्धशतक निकले हैं।वैसे भारतीय टीम के कई खिलाड़ी अच्छा फॉर्म में चल रहे हैं।

अंडर-19 वर्ल्ड कप फाइनल के लिए भारत की संभावित प्लेइंग XI: अंगकृष रघुवंशी, हरनूर सिंह, शेख रशीद, यश धुल (कप्तान), निशांत सिंधू, राज बावा, कौशल तांबे, दिनेश बाना (विकेटकीपर), राजवर्धन हंगरगेकर, विक्की ओस्तवाल, रवि कुमार।

