ऑस्ट्रेलिया के कोच पद से Justin Langer ने दिया इस्तीफा , जानिए आखिर क्या रही वजह
क्रिकेट न्यूज़ डेस्क।। जस्टिन लैंगर ने ऑस्ट्रेलिया के कोच पद से इस्तीफा दे दिया है। उन्होंने बोर्ड से लंबी बात के बाद कोच पद से इस्तीफा दिया है। बता दें कि जस्टिन लैंगर ऑस्ट्रेलियाई टीम के साथ 2018 में जुड़े थे,जिसके बाद उनका कार्यकाल बतौर कोच काफी सफल रहा ।
IND VS WI Virat Kohli पहले ही वनडे मैच में रचेंगे इतिहास, 6 रन बनाते ही कर देंगे बड़ा कारनामा

लैंगर के कोच रहते हुए ऑस्ट्रलिया ने 2019 में इंग्लैंड एशेज सीरीज 2-2 से ड्रॉ कराया था, इसके बाद हाल ही में घरेलू धरती पर एशेज सीरीज को 4-0 से जीता है। बता दें कि क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया और जस्टिन लैंगर के बीच कॉन्ट्रैक्ट को लेकर बातचीत चल रही थी।अब लैंगर के इस्तीफा के बाद सब कुछ साफ हो गया है।
IND VS WI वनडे सीरीज में कप्तान Rohit Sharma को खलेगी इस घातक प्लेयर की कमी

ख़बरों की माने तो क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने जस्टिन लैंगर को कॉन्ट्रैक्ट आगे बढ़ाने के लिए दोबारा मुख्य कोच पद के लिए एप्लिकेशन भेजने के लिए कहा था जिससे वह काफी नाराज हो गए थे। बता दें कि ऑस्ट्रेलिया को 11 फरवरी से श्रीलंका के खिलाफ 5 टी 20 मैचों की टी 20 सीरीज खेलनी है।
IND VS WI पहले वनडे में इन 11 खिलाड़ियों के साथ मैदान पर उतर सकती है टीम इंडिया

जस्टिन लैंगर की अनुपस्थिति में असिस्टेंट कोच एंड्रूय मैक्डोनाल्ड श्रीलंका के खिलाफ टी 20 सीरीज और पाकिस्तान दौरे पर में बतौर कोच भूमिका में दिखेंगे , लैंगर ने सैंडपेपर गेड गांड के बाद ऑस्ट्रेलियआई टीम के कोच पद संभाला था।उन्होंने डैरेन लेहमैन की जगह पद संभाला था ।इसके बाद लैंगर ने ऑस्ट्रेलिया को भारत में वनडे सीरीज, दो बार एशेज , 2021 टी 20 विश्व कप जीतने में बड़ी भूमिका निभाई।उनके मार्गदर्शन में ऑस्ट्रेलिया ने 2019 विश्व कप में सेमीफाइनल तक पहुंचाया था।

Developing story here with Justin Langer stepping down as coach. https://t.co/IBbUuXMLkM
— cricket.com.au (@cricketcomau) February 5, 2022

