Samachar Nama
×

 ऑस्ट्रेलिया  के कोच पद से Justin Langer ने दिया  इस्तीफा , जानिए आखिर क्या रही वजह

Justin Langer’s contract, चौंकाने वाला! टी20 वर्ल्ड कप और एशेज विजेता कोच लैंगर को इस हफ्ते बर्खास्त किए जाने की संभावना

क्रिकेट न्यूज़ डेस्क।। जस्टिन  लैंगर ने  ऑस्ट्रेलिया के कोच  पद से  इस्तीफा दे दिया है। उन्होंने  बोर्ड से लंबी  बात के बाद  कोच पद से इस्तीफा दिया है। बता दें कि  जस्टिन लैंगर  ऑस्ट्रेलियाई टीम के साथ 2018 में जुड़े थे,जिसके बाद उनका कार्यकाल    बतौर  कोच काफी सफल रहा ।

IND VS WI Virat Kohli पहले ही वनडे मैच में रचेंगे इतिहास, 6 रन बनाते ही कर देंगे बड़ा कारनामा 
 


खिलाड़ी मैदान पर आक्रामक, बातूने होंगे, लेकिन अपशब्द नहीं कहेंगे : Langer

लैंगर के कोच रहते हुए ऑस्ट्रलिया ने 2019 में इंग्लैंड एशेज सीरीज 2-2 से ड्रॉ कराया था, इसके बाद हाल ही में घरेलू धरती पर   एशेज सीरीज  को 4-0 से जीता है।  बता दें कि   क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया और  जस्टिन लैंगर के बीच कॉन्ट्रैक्ट  को लेकर बातचीत  चल रही थी।अब लैंगर के इस्तीफा के बाद  सब कुछ साफ हो गया है।

IND VS WI  वनडे सीरीज में कप्तान Rohit Sharma को खलेगी इस घातक प्लेयर की कमी

Steve smith की आलोचना करने वालों को कोच Justin langer ने दिया करारा जवाब

ख़बरों  की माने तो क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने जस्टिन लैंगर को कॉन्ट्रैक्ट आगे बढ़ाने के लिए दोबारा  मुख्य कोच पद के लिए एप्लिकेशन भेजने के लिए कहा था जिससे वह काफी नाराज हो गए थे। बता दें  कि  ऑस्ट्रेलिया को  11 फरवरी से  श्रीलंका के   खिलाफ  5 टी 20 मैचों की टी 20 सीरीज खेलनी है।

IND VS WI पहले वनडे में इन 11 खिलाड़ियों के साथ मैदान पर उतर सकती है टीम इंडिया 

मेलबर्न में धीमी ओवर गति के चलते डब्ल्यूटीसी फाइनल में नहीं पहुंचे : Langer

जस्टिन लैंगर की   अनुपस्थिति  में असिस्टेंट कोच एंड्रूय  मैक्डोनाल्ड  श्रीलंका के खिलाफ टी 20 सीरीज और पाकिस्तान दौरे पर में बतौर कोच भूमिका में दिखेंगे , लैंगर  ने सैंडपेपर गेड गांड के बाद ऑस्ट्रेलियआई टीम के  कोच पद संभाला था।उन्होंने डैरेन लेहमैन की जगह पद संभाला था ।इसके बाद लैंगर ने   ऑस्ट्रेलिया को  भारत में वनडे सीरीज, दो बार एशेज ,  2021 टी 20 विश्व कप जीतने में बड़ी भूमिका निभाई।उनके मार्गदर्शन में  ऑस्ट्रेलिया ने  2019 विश्व कप में सेमीफाइनल  तक पहुंचाया था।

Justin Langer को ग्रीन के पहले टेस्ट में खेलने की उम्मीद


 

Share this story