Samachar Nama
×

श्रीलंकाई पत्रकार की R Ashwin ने कर दी बोलती बंद, ट्विटर पर हुआ घमासान 
 

R Ashwin ने पूर्व कोच Ravi Shashtri को लेकर किये बडे खुलासे, कहा उनको सम्मान दिया लेकिन मुझे अकेला छोड़ दिया

क्रिकेट न्यूज़ डेस्क। दिग्गज स्पिनर आर अश्विन मैदान पर अपने दमदार खेल के लिए तो जाने ही जाते हैं। वहीं मैदान के बाहर भी  अक्सर चर्चा में रहते हैं । आर अश्विन की चर्चा अब सोशल मीडिया पर किए गए ट्वीट की वजह से है। आर अश्विन ने ट्विटर पर एक श्रीलंकाई पत्रकार की बोलंती बंद की, जो ट्रोल  करने की कोशिश कर रहा था। बता दें कि बांग्लादेश के खिलाफ भारत ने दूसरे टेस्ट मैच जीतकर बीते दिन सीरीज को 2-0 से अपने नाम कर लिया।

 Happy New Year 2023 में जानिए साल 2022 में भारत के लिए इन 10 खिलाड़ियों ने टेस्ट में बनाए सबसे ज्यादा रन 
 

ICC Ranking Latest, R Ashwin गेंदबाजों और आलराउंडर की टेस्ट रैंकिंग में दूसरे स्थान पर, देखें लिस्ट

आखिरी टेस्ट में भारतीय टीम को अश्विन और श्रेयस अय्यर की पारी के दम पर जीत मिली।आर अश्विन ने मुकाबले में 42 रनों की अहम पारी खेली। यही नहीं आर अश्विन को शानदार प्रदर्शन के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया ।आर अश्विन ने मैच के बाद मैन ऑफ द मैच ट्रॉफी के साथ सोशल मीडिया पर फोटो पोस्ट की। इस पोस्ट पर श्रीलंका के पत्रकार निबराज रमजान ने अश्विन को ट्रोल करना चाहा ।उन्होंने अश्विन के पोस्ट पर रिप्लाई किया कि आपको यह ट्रॉफी मोमिनुल हक को दे  देनी चाहिए, जिसने कैच गिरा दिया।

Year Ender 2022: भारत के लिए इस साल इन 5 बल्लेबाजों ने किया दमदार प्रदर्शन, बनाए सबसे ज्यादा रन  

India का मजाक उड़ा रहे श्रीलंकाई को Ashwin ने दिया करारा जवाबसाथ ही उन्होंने कहा कि अगर वह उसे पकड़ लेता तो भारत 89 रन पर ऑल आउट हो जाता।श्रीलंकाई पत्रकार निबराज रमजान के अलावा पत्रकार डेनियल अलेक्जेंडर ने भी अश्विन को ट्रोल करना चाहा ।अश्विन भी यहां चुप बैठने वाले नहीं थे।

Virat Kohli के खराब प्रदर्शन से नाराज हुए उनके बचपन के कोच, आलोचना करते हुए दिया बयान 
 

R Ashwin ने कोहली को दिया स्पेशल मैसेज, कहा- कोहली ने जो बेंचमार्क बनाया है वो आने वाले समय के खिलाड़ियों के लिए सिरदर्द बन सकता है

अश्विन ने अपने रिप्लाई से दोनों की बोलंती बंद कर दी । अश्विन ने निबराज  रमजान और डेनियल अलेक्जेंडर को रिप्लाई किया कि ओह नो! मुझे लगा कि मैंने तुम्हें ब्लॉक कर दिया है, माफ करना वो दूसरा है। उसका नाम क्या है? हां डेनियल अलेक्जेंडर यही नाम है। साथ ही  उन्होंने आगे लिखा कि सोचो कि अगर भारत क्रिकेट नहीं खेलता तो तुम दोनों क्या करते।
Ravichandran Ashwin: रविचंद्रन अश्विन ने गाबा टेस्ट की यादों को किया ताजा, बोले- हमारे कोच इस मैच को ड्रा करवाना चाहते थे, लेकिन…


 

Share this story