क्रिकेट न्यूज़ डेस्क। दिग्गज स्पिनर आर अश्विन मैदान पर अपने दमदार खेल के लिए तो जाने ही जाते हैं। वहीं मैदान के बाहर भी अक्सर चर्चा में रहते हैं । आर अश्विन की चर्चा अब सोशल मीडिया पर किए गए ट्वीट की वजह से है। आर अश्विन ने ट्विटर पर एक श्रीलंकाई पत्रकार की बोलंती बंद की, जो ट्रोल करने की कोशिश कर रहा था। बता दें कि बांग्लादेश के खिलाफ भारत ने दूसरे टेस्ट मैच जीतकर बीते दिन सीरीज को 2-0 से अपने नाम कर लिया।
आखिरी टेस्ट में भारतीय टीम को अश्विन और श्रेयस अय्यर की पारी के दम पर जीत मिली।आर अश्विन ने मुकाबले में 42 रनों की अहम पारी खेली। यही नहीं आर अश्विन को शानदार प्रदर्शन के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया ।आर अश्विन ने मैच के बाद मैन ऑफ द मैच ट्रॉफी के साथ सोशल मीडिया पर फोटो पोस्ट की। इस पोस्ट पर श्रीलंका के पत्रकार निबराज रमजान ने अश्विन को ट्रोल करना चाहा ।उन्होंने अश्विन के पोस्ट पर रिप्लाई किया कि आपको यह ट्रॉफी मोमिनुल हक को दे देनी चाहिए, जिसने कैच गिरा दिया।
Year Ender 2022: भारत के लिए इस साल इन 5 बल्लेबाजों ने किया दमदार प्रदर्शन, बनाए सबसे ज्यादा रन
साथ ही उन्होंने कहा कि अगर वह उसे पकड़ लेता तो भारत 89 रन पर ऑल आउट हो जाता।श्रीलंकाई पत्रकार निबराज रमजान के अलावा पत्रकार डेनियल अलेक्जेंडर ने भी अश्विन को ट्रोल करना चाहा ।अश्विन भी यहां चुप बैठने वाले नहीं थे।
Virat Kohli के खराब प्रदर्शन से नाराज हुए उनके बचपन के कोच, आलोचना करते हुए दिया बयान
अश्विन ने अपने रिप्लाई से दोनों की बोलंती बंद कर दी । अश्विन ने निबराज रमजान और डेनियल अलेक्जेंडर को रिप्लाई किया कि ओह नो! मुझे लगा कि मैंने तुम्हें ब्लॉक कर दिया है, माफ करना वो दूसरा है। उसका नाम क्या है? हां डेनियल अलेक्जेंडर यही नाम है। साथ ही उन्होंने आगे लिखा कि सोचो कि अगर भारत क्रिकेट नहीं खेलता तो तुम दोनों क्या करते।
Oh no ! I thought I blocked you, oh sorry that’s the other guy. 🤔🤔🤔 what’s his name?? Yes Daniel Alexander that’s the name !!
Imagine what you both would do if India dint play cricket😂😂 https://t.co/FFqBvAPtDh
— Ashwin 🇮🇳 (@ashwinravi99) December 25, 2022