Virat Kohli के खराब प्रदर्शन से नाराज हुए उनके बचपन के कोच, आलोचना करते हुए दिया बयान
क्रिकेट न्यूज़ डेस्क।बांग्लादेश के दौरे पर भारतीय टीम टेस्ट सीरीज के तहत 2-0 से जीत दर्ज करने में सफल रही।इस सीरीज के तहत पूर्व कप्तान विराट कोहली का निराशाजनक प्रदर्शन देखने को मिला। विराट कोहली की खराब बैटिंग से उनके बचपन के कोच राजकुमार शर्मा काफी खफा हैं। बचपन के कोच ने विराट कोहली पर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने विराट कोहली की आलोचना करते हुए बड़ा बयान दिया है।
PAK के खिलाफ आज से टेस्ट मैच खेलने उतरेगी NZ, जानिए भारत में कब-कहां और कैसे देखें LIVE
राजकुमार शर्मा ने कहा ,विराट कोहली को बांग्लादेश के स्पिनर्स के खिलाफ संघर्ष करते देखना दुर्भाग्यपूर्ण है ।एक बल्लेबाज आउट होने के बाद काफी निराश होता है । विराट कोहली स्वभाव से बहुत आक्रामक हैं। लेकिन जिस तरह से वह आउट हो रहे हैं । वह स्वीकार्य नहीं है।
Year Ender 2022: विराट कोहली के लिए यादगार रहा ये साल, पहली बार किया बड़ा कारनामा
बांग्लादेशी स्पिनरों के खिलाफ उनके जैसे बल्लेबाज को संघर्ष करते देखना दुर्भाग्यपूर्ण है। साथ ही राजुकमार शर्मा ने कहा, उन्हें और इरादा दिखाना चाहिए था। इस दौरान राजकुमार शर्मा ने विराट को स्वतंत्र मानसिकता के साथ बल्लेबाजी करने का सुझाव दिया।बता दें कि बांग्लादेश के खिलाफ दो टेस्ट सीरीज के दौरान विराट कोहली और केएल राहुल समेत भारत के चार टॉप बल्लेबाजों ने स्पिनर्स के खिलाफ संघर्ष किया ।
बता दें कि विराट कोहली ने साल 2022 में टी 20 और वनडे प्रारूप के तहत तो अपना जलवा दिखाया, लेकिन टेस्ट क्रिकेट में फ्लॉप रहे।विराट कोहली इस साल टेस्ट में एक भी शतक नहीं लगा पाए। बांग्लादेश का दौरा उनके लिए काफी अहम था,लेकिन वह उम्मीदों पर खरे नहीं उतरे । विराट कोहली जिस तरह से स्पिनर्स के खिलाफ संघर्ष कर रहे हैं,इससे टीम इंडिया की भी टेंशन बढ़ने वाली है।