Happy New Year 2023 में जानिए साल 2022 में भारत के लिए इन 10 खिलाड़ियों ने टेस्ट में बनाए सबसे ज्यादा रन
क्रिकेट न्यूज़ डेस्क।टेस्ट क्रिकेट के लिहाज से टीम इंडिया के लिए साल 2022 कुछ खास नहीं रहा है ।इस साल भारतीय टीम ने कुल 7 टेस्ट मैच खेले और इसमें से चार के तहत जीत मिली । वहीं तीन मैचों में टीम इंडिया को करारी हार का सामना करना पड़ा।भारत के धाकड़ बल्लेबाज विराट कोहली और रोहित शर्मा जैसे बल्लेबाज इस साल जलवा टेस्ट में नहीं दिखा सके । ये दोनों ही दिग्गज सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में टॉप 5 की लिस्ट में नहीं हैं। हम यहां बात करने वाले हैं कि साल 2022 में टेस्ट क्रिकेट के तहत किन बल्लेबाजों ने सबसे ज्यादा रन बनाए हैं।
Year Ender 2022: भारत के लिए इस साल इन 5 बल्लेबाजों ने किया दमदार प्रदर्शन, बनाए सबसे ज्यादा रन
टेस्ट में इस साल भारत के लिए इन बल्लेबाजों ने बनाए सबसे ज्यादा रन, देखें टॉप 10 की लिस्ट-
ऋषभ पंत - टीम इंडिया के स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत इस साल टेस्ट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं । उन्होंने 7 मैचों की 12 पारियों में 61.81की औसत से 680 रन बनाए। पंत ने टेस्ट में चार अर्धशतकऔर दो अर्धशतक जड़े ।वहीं उनका 146 रन हाई स्कोर रहा ।
Virat Kohli के खराब प्रदर्शन से नाराज हुए उनके बचपन के कोच, आलोचना करते हुए दिया बयान
श्रेयस अय्यर - लिस्ट में दूसरे नंबर पर श्रेयस अय्यर हैं ।उन्होंने 5 मैचों की 8 पारियों में 60.28 की औसत से 422 रन बनाए।इस दौरान 4 अर्धशतक जड़े । वहीं 92 रन उनका हाईस्ट स्कोर रहा ।
PAK के खिलाफ आज से टेस्ट मैच खेलने उतरेगी NZ, जानिए भारत में कब-कहां और कैसे देखें LIVE
चेतेश्वर पुजारा- धाकड़ बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा ने 5 मैचों की10 पारियों में 409 रन बनाए। ये रन उन्होंने 45.44 की औसत से बनाए। पुजारा ने इस साल एक शतक और तीन अर्धशतक जड़े।वहीं नाबाद 102 उनका हाईस्कोर रहा।
रविंद्र जडेजा- चोट की वजह से कई मैच मिस करने वाले रविंद्र जडेजा ने इस साल 3 टेस्ट की 5 पारियों में 82 की औसत से 328 रन बनाए। दो अर्धशतक जड़े। वहीं उनका नाबाद 175 हाईस्कोर रहा ।
आर अश्विन - दिग्गज स्पिनर आर अश्विन पांचवें नंबर पर हैं। उन्होंने 6 मैचों की10पारियों में 30 की औसत से 270 रन बनाए। दो अर्धशतक लगाए।वहीं उनका हाईस्कोर 61 रन रहा।