Happy New Year 2023 में जानिए साल 2022 में किन बल्लेबाजों ने भारत के लिए बनाए सबसे ज्यादा रन
क्रिकेट न्यूज़ डेस्क। बांग्लादेश के दौरे पर भारतीय टीम ने इस साल का अपना आखिरी मैच खेल लिया।टीम इंडिया ने दक्षिण अफ्रीका में टेस्ट मैच से साल 2022 की शुरुआत की थी । इस साल भारत का मिलाजुला प्रदर्शन रहा है।वैसे हम यहां साल 2022 में भारत के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले पांच बल्लेबाजों की बात करने वाले हैं।
Virat Kohli के खराब प्रदर्शन से नाराज हुए उनके बचपन के कोच, आलोचना करते हुए दिया बयान
श्रेयस अय्यर - धाकड़ बल्लेबाज श्रेयस अय्यर ने 2022 में भारत के लिए सबसे ज्यादा रन बनाए हैं । उन्होंने 39 मैचों की 40 पारियों में 87.75 की औसत से 1609 रन बनाए हैं।इस दौरान 14 अर्धशतक जड़े , जबकि एक शतक लगाया। वहीं उनका हाईस्कोर 113 रन रहा ।
PAK के खिलाफ आज से टेस्ट मैच खेलने उतरेगी NZ, जानिए भारत में कब-कहां और कैसे देखें LIVE
सूर्यकुमार यादव - इस साल मामले में दूसरे नंबर पर सूर्यकुमार यादव हैं। सूर्या ने 2022 में यादगार प्रदर्शन किया। उन्होंने 43 पारियों में 40.68 के औसत और 157. 87 के स्ट्राइक रेट से 1424 रन बनाए हैं । सूर्यकुमार यादव ने टी 20 में दो शतक भी इस साल लगाए।
Year Ender 2022: विराट कोहली के लिए यादगार रहा ये साल, पहली बार किया बड़ा कारनामा
ऋषभ पंत - स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत लिस्ट में तीसरे नंबर पर अपनी मौजूदगी दर्ज कराते हैं । उन्होंने 43 पारियों में 37 के औसत और 101 के स्ट्राइक रेट से कुल 1380 रन बनाए। इस दौरान तीन शतकीय पारी खेलीं। दो टेस्ट और एक वनडे में सेंचुरी जड़ी । साथ ही 7 बार अर्धशतक भी जड़े।
विराट कोहली - टीम इंडिया के पूर्व कप्तान विराट कोहली ने इस साल 37 मैचों में 38.51 की औसत से 1348 रन बनाए। विराट ने 2022 में दो शतक जड़े । उन्होंने एक शतक टी 20 अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में , जबकि दूसरा शतक वनडे में जड़ा ।हालांकि वह टेस्ट में शतक नहीं जड़ पाए।
रोहित शर्मा - टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा लिस्ट में पांचवें नंबर पर मौजूदगी दर्ज कराते हैं। हिटमैन रोहित ने 39 मैच की 40 पारियों में 995 रन बनाए। रोहित शर्मा ने इस साल एक भी शतक नहीं लगाया। वह 6 अर्धशतकीय पारियां खेल पाएं। वहीं उनका औसत सिर्फ 27.63 का रहा। रोहित शर्मा ने साल 2022 में नाबाद 76 रनों की खेली।