Samachar Nama
×

IND दौरे के लिए NZ टीम का हुआ ऐलान, ये दो दिग्गज खिलाड़ी हुए बाहर

india vs new zealand 2022-1---1-11333

क्रिकेट न्यूज़ डेस्क। अगले साल भारत को अपनी घरेलू धरती पर कई टीमों की मेजबानी करनी है। अगले साल श्रीलंका, न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया की टीम भारत दौरे पर आने वाली है। ये टीमें कई अहम सीरीज भारत  के खिलाफ खेलेंगी । न्यूजीलैंड का भारत दौरा18 जनवरी से शुरु होगा ।  कीवी टीम भारत दौरे पर तीन टी 20 और  3 वनडे मैचों की सीरीज खेलने वाली है। न्यूजीलैंड ने इस वनडे सीरीज के लि़ए अपनी टीम का ऐलान कर दिया है ।

Breaking : Team India को लगा करारा झटका, बांग्लादेश के खिलाफ दूसरा टेस्ट भी नहीं खेलेंगे Rohit Sharma
 

india vs new zealand 2022-1---1-11333

भारत के खिलाफ सीरीज के लिए  न्यूजीलैंड की कमान   केन विलियमसन के हाथों में नहीं होगी । भारत के खिलाफ सीरीज से उन्हें आराम दिया गया है । केन विलियमसन की जगह वनडे सीरीज में  टॉम लॉथम को कप्तान बनाया गया है। एक तरह से न्यूजीलैंड नए कप्तान  के साथ मैदान पर होगी।

Virender Sehwag ने कंगारू टीम पर निकाली भड़ास, जानिए आखिर क्या है पूरा मामला
 

india vs new zealand 2022-1---1-11333

बता दें कि केन विलियमसन ने हाल ही में टेस्ट कप्तानी से इस्तीफा दियाहै। लेकिन वह वनडे  और टी20 के कप्तान बने रहेंगे। भारत दौरे से पहले  न्यूजीलैंड की टीम पाकिस्तान के दौरे पर जाने वाली है। पाकिस्तान दौरे का हिस्सा केन विलियमसन भी होंगे।

Team India ने रचा इतिहास, बांग्लादेश को हराकर जीता T20 World Cup का खिताब     
 

india vs new zealand 2022-1---1-11333

बता दें  कि  भारत दौरे पर केन विलियमसन के अलावा दिग्गज तेज गेंदबाज टिम साऊदी भी नहीं आने वाले हैं। भारत दौरे से इन दोनों ही खिलाड़ियों को आराम दिया गया है।केन विलियमसन के बाद टिम साऊदी को ही न्यूजीलैंड ने टेस्ट कप्तानी सौंपी है । वर्कलोड की वजह से ही इन दोनों खिलाड़ियों को लेकर यह फैसला लिया गया है।बता दें कि अगले  साल भारत में ही वनडे विश्व कप का आयोजन होना है।ऐसे  में न्यूजीलैंड के लिए भारत का दौरा काफी अहम हो जाता है।
india vs new zealand 2022-1---1-11333

न्यूजीलैंड का भारत दौरा 

तारीख                  मैच             जगह

18 जनवरी      पहला वनडे      हैदराबाद

21 जनवरी      दूसरा वनडे       रायपुर

24 जनवरी      तीसरा वनडे       इंदौर

27 जनवरी      पहला टी20        रांची

29 जनवरी      दूसरा टी20       लखनऊ

1 फरवरी        तीसरा टी20      अहमदाबाद


भारतीय सीरीज के लिए न्यूजीलैंड टीम 

टॉम लाथम (कप्तान), फिन एलन, माइकल ब्रेसवेल, मार्क चैपमैन, डेवोन कॉन्वे, जैकब डफी, लॉकी फर्ग्युसन, मैट हेनरी, एडम मिल्ने, डैरिल मिचेल, हेनरी निकोल्स, ग्लेन फिलिप्स, मिचेल सैंटनर, ईश सोढ़ी, एच शिप्ली।

पाकिस्तान सीरीज के लिए न्यूजीलैंड टीम

 केन विलियमसन (कप्तान), टॉम लाथम, फिन एलन, माइकल ब्रेसवेल, डेवोन कॉन्वे, जैकब डफी, लॉकी फर्ग्युसन, मैट हेनरी, एडम मिल्ने, डैरिल मिचेल, हेनरी निकोल्स, ग्लेन फिलिप्स, मिचेल सैंटनर, ईश सोढ़ी, एच शिप्ली

Share this story