Samachar Nama
×

Breaking : Team India को लगा करारा झटका, बांग्लादेश के खिलाफ दूसरा टेस्ट भी नहीं खेलेंगे Rohit Sharma

rohit sharma0101-1--11

क्रिकेट न्यूज़ डेस्क।बांग्लादेश दौरे पर जारी दो टेस्ट मैचों की सीरीज के बीच टीम इंडिया के लिए बुरी ख़बर आई है । दरअसल टीम के नियमित कप्तान रोहित शर्मा बांग्लादेश के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच का भी हिस्सा नहीं बन पाएंगे। बता दें कि रोहित शर्मा फिलहाल चोट से पूरी तरह नहीं उबर पाए हैं ।टीम इंडिया के कप्तान की चोट पर ताजा अपडेट सामने आया है ।

Virender Sehwag ने कंगारू टीम पर निकाली भड़ास, जानिए आखिर क्या है पूरा मामला
 

Rohit Sharma

भारत और बांग्लादेश के बीच  22 दिसंबर से ढाका के शेर-ए-बांग्ला स्टेडियम में दूसरा टेस्ट मैच खेला जाएगा।बता दें कि भारत और बांग्लादेश के बीच चटगांव में पहला टेस्ट मैच खेला गया था, जहां टीम इंडिया ने 188 रनों से जीत दर्ज की थी। चोट के चलते रोहित शर्मा पहले टेस्ट मैच का हिस्सा नहीं  थे,उनकी जगह केएल राहुल कप्तानी करते हुए नजर आए थे।

Team India ने रचा इतिहास, बांग्लादेश को हराकर जीता T20 World Cup का खिताब     
 

rohit sharma tEST--111111111333111.JPG

रोहित शर्मा की चोट पर आई ताजा अपडेट की माने तो मेडिकल टीम रोहित  शर्मा की जांच के बाद किसी तरह का रिस्क नहीं लेना चाहेगी।हालांकि अगले महीने श्रीलंका के खिलाफ होने वाली  3 मैचों की वनडे और टी 20 सीरीज में खेलने की संभावना रोहित की रहने वाली है ।

Brisbane Test में AUS और SA के खिलाड़ियों ने क्यों बांधी काली पट्टी, जानिए क्या रहा है कारण
 

rohit sharma tEST--111111111333111.JPG

श्रीलंका के खिलाफ सीरीज  3जनवरी से शुरु  होगी। रोहित शर्मा टीम के अहम खिलाड़ी हैं और कप्तान भी हैं।ऐसे में उनका जल्द से जल्द फिट होना जरूरी हो जाता है। बता दें कि बांग्लादेश के खिलाफ जारी टेस्ट  सीरीज भारत के लिए बहुत अहम है।टीमइंडिया ने सीरीज में 1-0 की बढ़त तो हासिल कर ली है।वहीं अब वह दूसरा टेस्ट मैच जीतकर सीरीज अपने नाम करना चाहेगी।पहला टेस्ट मैच जीतकर भारत ने विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल मैच के लिए अपनी दावेदारी मजबूत की है।
rohit sharma tEST--111111111333111.JPG

Share this story