Samachar Nama
×

Brisbane Test में AUS और SA के खिलाड़ियों ने क्यों बांधी काली पट्टी, जानिए क्या रहा है कारण

AUS vs SA 1111116777999

क्रिकेट न्यूज़ डेस्क।ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका के बीच पहला टेस्ट मैच खेला जा रहा है। ब्रिस्बेन के गाबा मैदान पर खेले जा रहे इस मैच के तहत दोनों टीमों के खिलाड़ी मैदान पर काली पट्टी बांधकर उतरे हैं। यही नहीं मैच के शुरु होने से पहले खिलाड़ियों ने एक मिनट का मौन भी रखा । वैसे इसकी पीछे की वजह भी सामने आई है कि  खिलाड़ियों ने काली पट्टी क्यों बांधी है?

IND के खिलाफ डेब्यू टेस्ट में BAN के बल्लेबाज ने किया कमाल, शानदार पारी खेल बना डाला रिकॉर्ड
 

AUS vs SA 11111167779999901111.JPGAUS vs SA 11111167779999901111.JPG

बता दें कि खिलाड़ियों ने ऐसा इसलिए किया क्योंकि वह क्वींसलैंड पुलिस को श्रद्धांजलि दे रहे थे। हाल ही में गोलोबारी में क्वींसलैंड पुलिस  के  दो जवान और एक आम नागरिक मारा गया था। ब्रिस्बेन के पास एक गांव में हुई इस घटना ने पूरे ऑस्ट्रेलिया को हिलाकर रख दिया।इस घटना में क्वींसलैंड पुलिस के 26 वर्षीय अर्नोल्ड और 29 वर्षीय रचेल मैक्रो इस घटना में मारे गए थे।

  Virat Kohli की गलती को Rishabh Pant ने सुधारा, Live मैच में किया ये काम 
 

AUS vs SA 11111167779999901111.JPG

मुकाबले के शुरु होने से पहले रखा गया मौन भी इन्हीं की याद में था और इसके बाद पूरी तरह से भरे मैदान में खिलाड़ियों ने पुलिस के प्रति आभार भी व्यक्त किया। मुकाबले की बात करें तो ऑस्ट्रेलिया की टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया।टॉस हारकर पहले खेलते हुए

Ranji Trophy 2022-23 में महज 25 रन पर ऑलआउट हुई ये टीम, बना डाला शर्मनाक रिकॉर्ड
 

AUS vs SA 11111167779999901111.JPG

दक्षिण अफ्रीका की टीम की खराब शुरुआत रही । दक्षिण अफ्रीका टीम 48.2 ओवर में  ही 152 रनों पर जाकर ढेर हो गई ।  वहीं इसके जवाब में उतरी ऑस्ट्रेलिया दूसरे दिन स्टंप तक  5 विकेट खोकर  145 रन बना पाई थी।क्रीज पर ट्रेविस हेड 78 रन बनाकर मौजूद हैं।ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका  के बीच तीन टेस्ट मैचों की सीरीज खेली जा रही है ।  दोनों टीमों की निगाहें सीरीज का आगाज जीत के साथ करने पर हैं।
AUS vs SA 11111167779999901111.JPG

Share this story